Hindi Newsकरियर न्यूज़BTSC Bihar Recruitment 2019 - Apply Online for 6379 Jr Engineer Posts Sarkari Results

Bihar BTSC Junior Engineer Recruitment 2019: बिहार में जूनियर इंजीनियर की 6379 वैकेंसी

BTSC Bihar Recruitment 2019 : बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना ने कनीय अभियंता के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 6,379 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों को अलग-अलग विभागों में भरा...

लाइव हिन्दुस्तान टीम Mon, 1 April 2019 07:03 PM
share Share

BTSC Bihar Recruitment 2019 : बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना ने कनीय अभियंता के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 6,379 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों को अलग-अलग विभागों में भरा जाएगा। इनमें योजना एवं विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग समेत अन्य विभाग शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2019 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता  और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है : 

कनीय अभियंता, कुल पद : 6379 (अनारक्षित-1910)
(विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

सिविल, कुल पद : 5815 (अनारक्षित-1776)
मेकेनिकल, कुल पद : 432(अनारक्षित-176)
इलेक्ट्रिकल, कुल पद : 132 (अनारक्षित-58)
(विभागों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
योजना एवं विकास विभाग
कनीय अभियंता (सिविल), पद : 1298 (अनारक्षित-519)

नगर विकास एवं आवास विभाग
कनीय अभियंता (सिविल), पद : 49 (अनारक्षित-20)

ग्रामीण कार्य विभाग
कनीय अभियंता (सिविल), पद : 768 (अनारक्षित-286)

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग
कनीय अभियंता (सिविल), पद : 457 (अनारक्षित-162)
कनीय अभियंता (मेकेनिकल), पद : 34 (अनारक्षित-18)

भवन निर्माण विभाग
कनीय अभियंता (सिविल), पद : 310 (अनारक्षित-102)
कनीय अभियंता (इलेक्ट्रिकल), पद : 106 (अनारक्षित-48)
कनीय अभियंता (मेकेनिकल), पद : 15 (अनारक्षित-07)

जल संसाधन विभाग
कनीय अभियंता (सिविल), पद : 2123 (अनारक्षित-408)
कनीय अभियंता (मेकेनिकल), पद : 237 (अनारक्षित-93)
कनीय अभियंता (इलेक्ट्रिकल), पद : 26 (अनारक्षित-10)

पथ निर्माण विभाग
कनीय अभियंता (सिविल), पद : 463 (अनारक्षित-165)

लघु जल संसाधन विभाग
कनीय अभियंता (सिविल), पद : 347 (अनारक्षित-114)
कनीय अभियंता (मेकेनिकल), पद : 146 (अनारक्षित-58)

शैक्षणिक योग्यता (पदों के अनुसार) : 
कनीय अभियंता (सिविल) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
कनीय अभियंता (मेकेनिकल) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
कनीय अभियंता (इलेक्ट्रिकल) : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : 
- न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष। ओबीसी और महिलाओं के लिए अधिकतम 40 वर्ष। 
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष। साथ ही दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में दस वर्ष की छूट का प्रावधान है। 

वेतनमान (उपरोक्त सभी पद) : ग्रेड-पे 4600 रुपये। 

चयन प्रक्रिया : शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : 
- सामान्य/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये। 
- बिहार के मूल निवासी एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को सिर्फ 50 रुपये शुल्क चुकाना होगा। 
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट (http://btsc.bih.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर सर्कुलर/नोटिस सेक्शन में जाएं। 
- इस सेक्शन के नीचे दिए गए व्यू ऑल ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। 
- अब नए पेज पर ऊपर की ओर दिए गए रिक्रूटमेंट्स ऑप्शन पर क्लिक करें। अब एक और वेबपेज खुलेगा। 
- यहां पर  Link of PARIKSHA Portal शीर्षक के आगे क्लिक हियर टू विजिट लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। 
- अब खुलने वाले नए पेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन सेक्शन में ऑल नोटिफिकेशन/एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- नए पेज पर एडवर्टाइजमेंट नंबर 01/2019/02/03/2019 के आगे व्यू एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- क्लिक करने पर रिक्तियों से संबंधित आयोग द्वारा जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब पुन: वेबपेज पर वापस आएं और अप्लाई नाऊ ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर नई विंडो खुलेगी।
- यहां पर जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उसके आगे रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- अब नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों के ध्यान से पढ़ें और डिक्लेरेशन बॉक्स में क्लिक करते हुए 'आई एक्सेप्ट' ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
- क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़कर दर्ज करें और वेलिडेट एंड प्रिव्यू ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 
-ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन पत्र सब्मिट करने से पहले इसमें दर्ज की गई जानकारियों को एक बाद जरूर पढ़ लें और इसमें दर्ज जानकारियों में जो भी बदलाव करने हैं, कर लें।
-  आवेदन में दर्ज की गई जानकारियों से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें और इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 अप्रैल 2019

अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : http://btsc.bih.nic.in

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें