BTSC JE भर्ती 2020: बिहार में जूनियर इंजीनियर की 6379 भर्तियां, पढ़ें योग्यता, सेलेक्शन समेत जरूरी बातें
BTSC Bihar JE Recruitment 2020: बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन (बीटीएससी) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर 6379 भर्तियां निकाली हैं। कुल वैकेंसी में से 5815 सिविल इंजीनियर, 432 मैकेनिकल और 132 इलेक्ट्रिकल...
BTSC Bihar JE Recruitment 2020: बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन (बीटीएससी) ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर 6379 भर्तियां निकाली हैं। कुल वैकेंसी में से 5815 सिविल इंजीनियर, 432 मैकेनिकल और 132 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों की है। जिन युवाओं के पास सिविल, मैकेनिकल या मैकेनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है, वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी तक btsc.bih.nic.in या pariksha.nic.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
सिविल इंजीनियर
मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
Bihar BTSC JE Notification 2020 पढ़ें हिन्दी में
मैकेनिकल इंजीनियिंग
मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
पद
सिविल- – 5815 पद
मैकेनिकल - 432 पद
इलेक्ट्रिकल - 132 पद
-------------
कुल - 6379 पद
----------
आयु सीमा
18 से 37 वर्ष तक के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एससी एसटी वर्ग को पांच वर्ष एवं ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस 200 रुपये है। बिहार के एससी, एसटी व महिला वर्ग के लिए फीस 50 रुपये है। अन्य राज्य के लोगों के लिए फीस 200 रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।