Hindi Newsकरियर न्यूज़BTSC: Bihar 1539 Pharmacist Recruitment Candidates without diploma dpharma bpharma can apply from today

BTSC : बिहार 1539 फार्मासिस्ट भर्ती में बिना डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी आज से करें आवेदन

बिहार तकनीकी सेवा आयोग 1539 फार्मासिस्ट पदों की बहाली करने जा रहा है। इसके लिए आज 6 जुलाई से 21 जुलाई तक आवेदन भरने के लिए पोर्टल खोला गया है। यह आवेदन बी.फार्म और एम.फार्म अभ्यर्थियों तथा बिना रजिस्ट

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 6 July 2023 11:24 AM
share Share

बिहार तकनीकी सेवा आयोग 1539 फार्मासिस्ट पदों की बहाली करने जा रहा है। इसके लिए आज 6 जुलाई से 21 जुलाई तक आवेदन भरने के लिए पोर्टल खोला गया है। यह आवेदन बी.फार्म और एम.फार्म अभ्यर्थियों तथा बिना रजिस्ट्रेशन वाले अभ्यर्थियों के लिए उच्च न्यायालय के आदेश के बाद लिया जा रहा है। बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्य अर्जेश राज श्रीवास्तव ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग को 17 मई को आदेश दिया था कि वैसे अभ्यर्थी जो बिना डिप्लोमा किए बी.फार्म और एम.फार्म किए हैं उनका भी आवेदन लिया जाए। न्यायालय के pariksha.nic.in है। जो पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें फिर से आवेदन की जरूरत नहीं है।

फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमानुसार फार्मासिस्ट पद पर बी.फार्म, डी.फार्म और फार्म डी सभी योग्य होते हैं। फार्मासिस्ट पद पर फार्मेसी ग्रेजुएट्स को लेने से मरीजों को ड्रग रिएक्शन और भंडारण की गुणवत्ता में सुधार होगा। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने बिना रजिस्ट्रेशन वाले हजारो छात्रों को भी फार्म भरने का मौका दिया है जो कि सालों से फार्मेसी काउंसिल द्वारा रजिस्ट्रेशन न होने से प्रभावित थे।

इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है। राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें