Hindi Newsकरियर न्यूज़BTEUP UP Polytechnic Exam : After 14 days of admission in UP Polytechnic UPBTE will not even have the list

BTEUP UP Polytechnic Exam : यूपी पॉलीटेक्निक में प्रवेश के 14 दिन बाद होगी परीक्षा, UPBTE के पास लिस्ट तक नहीं

उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक में प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत बीती छह जनवरी तक प्रवेश लिए गए हैं और 14 दिन बाद 20 जनवरी से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित कर दी हैं। ऐसे में छात्रों के सामने...

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, लखनऊTue, 11 Jan 2022 08:57 AM
share Share

उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक में प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत बीती छह जनवरी तक प्रवेश लिए गए हैं और 14 दिन बाद 20 जनवरी से प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित कर दी हैं। ऐसे में छात्रों के सामने सबसे बड़ी दुविधा बिना पढ़ाई के सेमेस्टर परीक्षा देने की है। अधिकारिक तौर पर कहा गया है कि छह जनवरी तक कुछ ही प्रवेश लिए गए हैं और अधिकांश प्रवेश 25 नवम्बर तक पूरे कर लिए गए थे। यदि 25 नवम्बर को भी प्रवेश पूरे हो गए हैं तो भी छात्रों को सिर्फ सवा महीने के बाद ही सेमेस्टर परीक्षाओं में कैसे बिठाया जा सकता है। एक लाख से अधिक छात्रों का यही सवाल हैं। 

सितम्बर में शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया को सितम्बर माह के अन्त में पूरा होना था। कई बार प्रवेश प्रक्रिया बढ़ाई गई और जनवरी तक प्रवेश लिए जाते रहे।

प्रवेश पत्र भी बनना नहीं शुरू
प्राविधिक शिक्षा परिषद के पास अभी तक छात्र-छात्राओं की पूरी सूची भी उपलब्ध नहीं है। 20 जनवरी को परीक्षाएं प्रस्तावित हैं और अभी तक प्रवेश पत्र बनने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हा सकी है। सोमवार तक छात्रों की सूची तैयार की जाती रही। ऐसे में परीक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है।

कोरोना के खौफ में तमाम छात्र-छात्राएं
पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाले छात्र इस वक्त कोरोना के खौफ में हैं। छात्र सोशल साइट के माध्यम से लगातार अभियान चलाकर प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित कर बाद में कराने की मांग कर रहे हैं। सोशल साइट पर एक छात्र आदि ने सवाल किया कि मेरे घर में दो-दो लोग कोराना पॉजिटिव हैं। मेरे जैसे दर्जनों लोग हैं वे कैसे परीक्षा दे पाएंगे। वहीं एक छात्र सौरभ ने कहा कि पढ़ाई एक फीसद नहीं हुई है ऐसे में परीक्षाएं इतनी जल्दी क्यों करायी जा रही है।

विभागीय स्तर पर कोरोना पर नजर रखी जा रही है। सभी पॉलीटेक्निक से भी रिपोर्ट ली जा रही है। प्रवेश पत्र बनना भी एक-दो दिन में शुरू होगे। सुनील सोनकर, सचिव, प्राविधिक शिक्षा परिषद।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें