Hindi Newsकरियर न्यूज़BTEUP Toppers List: upbte bteup result released bteup topper name roll number marksheet

BTEUP Toppers List: बीटीई यूपी रिजल्ट में 66 फीसदी पास, यहां देखें टॉपरों की लिस्ट

BTEUP Toppers List : बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा में करीब 66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वार्षिक परीक्षा जून में अयोध्या के संत

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 20 Sep 2022 04:59 PM
share Share

BTEUP Toppers List : बीटीई यूपी ईवन सेमेस्टर रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा में करीब 66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वार्षिक परीक्षा जून में अयोध्या के संत भीखादास नक्छेद तिवारी फॉर्मेसी कॉलेज की छात्रा प्रिया गुप्ता ने 87.24 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया जबकि सेमेस्टर परीक्षा जून 2022 में फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, एम्बीशन इंस्टीट्यूट वाराणसी की छात्रा वैष्णवी ने 91 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया। 

प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा 25 जून 2022 से 18 जुलाई 2022 के बीच प्रदेश के 398 परीक्षा केंद्रों पर सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा / बैक पेपर / विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2022 का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में कुल 287935 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें 275492 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। साथ ही विशेष बैक पेपर परीक्षा के लिए कुल 3494 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 2912 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 66.05 फीसदी रहा। 

BTEUP Toppers List : यहां देखें टॉपरों की लिस्ट 
वार्षिक परीक्षा जून के टॉपर 

रैंक-1, प्रिया गुप्ता- 87.24 फीसदी मार्क्स, संत भीखादास नक्छेद तिवारी फॉर्मेसी कॉलेज अयोध्या
रैंक-2, मो. कुरैश - 86.10 फीसदी मार्क्स, भानमती स्मार्क कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, अंबेंडकरनगर
रैंक-3, तरन्नुम आफरीन, 84.29 फीसदी मार्क्स, सिटी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, बाराबंकी 

सेमेस्टर परीक्षा जून 2022 के टॉपर 
रैंक-1, वैष्णवी- 91 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, एम्बीशन इंस्टीट्यूट वाराणसी
रैंक-2, ज्योति यादव,- 89.09 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, लखनऊ 
रैंक-3, श्रेया श्रीवास्तव, 88.30 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी एम्बीशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें