Hindi Newsकरियर न्यूज़BTEUP Result 2023 : upbte results declared odd semester bte up result urise portal bteupexam

BTEUP Result 2023 : बीटीई यूपी रिजल्ट bteup.ac.in पर जारी, यह रहा Direct Link

BTEUP Result 2023 : बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश ( बीटीईयूपी ) ने विषम सेमेस्टर दिसंबर 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bteup.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay जावेद मुस्तफा, लखनऊTue, 18 April 2023 05:07 PM
share Share

BTEUP Result 2023 : बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश ( बीटीईयूपी ) ने विषम सेमेस्टर दिसंबर 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी bteup.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक विषम सेमेस्टर की परीक्षा में 1,78,691 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 93,190 परीक्षार्थी पूरी तरह पास हुए है और 74507 परीक्षार्थी बैक पेपर के साथ पास हुए हैं। परीक्षार्थी अपना बीटीईयूपी रिजल्ट रोल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं। रोल नंबर से ही वह अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।स

बीटीई यूपी विषम सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 के बीच राज्य के 250 केंद्रों पर हुआ था। अगर कोई उम्मीदवार अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रीचेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकेगा। 

अनुचित साधन में आरोपित 82 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रोका गया है। इन पर आगामी परीक्षा समिति की बैठक में फैसला लिया जाएगा। 

परिणाम सुभाष चन्द शर्मा, अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद / प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उप्र० शासन, लखनऊ की अध्यक्षता में बुलाई गई परीक्षा परिणाम समिति द्वारा सर्वसम्मति से मंगलवार को घोषित कर दिया गया। बैठक में के राम, निदेशक, प्राविधिक शिक्षा, उप्र कानपुर सदस्य के रूप में सम्मिलित हुए। परिणाम परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है।

बोर्ड सचिव एफआर खान ने कहा कि पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित करने के बाद तय समय में परिणाम जारी किया गया है। उन्होंने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

यूं चेक करें रिजल्ट 
- bteup.ac.in पर जाएं।
- Result टैब पर क्लिक करें।
- सेमेस्टर सेलेक्ट करें और रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें