Hindi Newsकरियर न्यूज़bteup result 2022 : Odd Semester up bte result declared at urise portal result bteupexam in

BTEUP Result 2022 : ऑड सेमेस्टर रिजल्ट urise.up.gov.in व bteup.ac.in पर जारी, Direct Link

यूपी पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर का परीक्षाफल शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में कुल 189493 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 184329 परीक्षा में सम्मिलित हुए। 74 का परीक्षाफल रोका गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 14 May 2022 06:51 AM
share Share

bteup result 2022 : उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक की विषम सेमेस्टर का परीक्षाफल शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में कुल 189493 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 184329 परीक्षा में सम्मिलित हुए। अनुचित साधन में आरोपित 74 छात्र/छात्राओं का परीक्षाफल रोका गया है। परीक्षाफल यू-राईज पोर्टल urise.up.gov.in और परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है। सचिव प्राविधिक शिक्षा परिषद सुनील कुमार सोनकर ने यह जानकारी दी। 

सचिव ने बताया कि 22 मार्च से दो अप्रैल के बीच आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षा, बैक पेपर परीक्षा, विशेष बैक पेपर परीक्षा ली गई थी। यूपी के 259 परीक्षा केंद्रों में 129 राजकीय, 18 राजकीय सहायता प्राप्त त 112 निजी क्षेत्र के परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये थे। साफ-सुथरी परीक्षा के लिये प्रत्येक राजकीय, अनुदानित क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक की नियुक्ति की गयी थी। प्रत्येक निजी क्षेत्र के परीक्षा केंद्र पर केंद्र अधीक्षक के साथ-साथ राजकीय/अनुदानित क्षेत्र की संस्थाओं में कार्यरत् अधिकारी की स्थायी पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति की गयी थी। प्रश्न पत्रों को डिजिटल माध्यम से भेजा गया। लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिये 26 राजकीय/अनुदानित संस्थाओं को मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किया गया था।

इसका परिणाम प्राविधिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा की अध्यक्षता में परीक्षाफल समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार घोषित किया गया है। बैठक में निदेशक प्राविधिक शिक्षा मनोज कुमार भी शामिल हुए।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें