BTEUP Result 2022 Live Updates: जारी हुआ बीटीई यूपी रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक, ये हैं टॉपर
BTEUP Result 2022 Live Updates: बीटीई यूपी रिजल्ट आज www.bteup.ac.in और पोर्टल urise.up.gov.in पर जारी होगा। यूपी पॉलिटेक्निक की ईवन सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट का इंतजार हजारों छात्रों कर रहे हैं।
BTEUP Result 2022 Live Updates: बीटीई यूपी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in और पोर्टल urise.up.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव एफआर खान ने बताया कि यूपी पॉलिटेक्निक की ईवन सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्ट 66 फीसदी रहा। स्टूडेंट्स परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट पर bteup.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना एनरोलमेंट नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पहले कहा जा रहा था कि रिजल्ट 16 सितंबर के आसपास जारी कर दिए जाएंगे। लेकिन कुछ वजहों से इसमें देरी हुई। सेकेंड, फॉर्म और छठे सभी ईवन सेमेस्टर का रिजल्ट का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है।
BTEUP Toppers List : यहां देखें टॉपरों की लिस्ट
वार्षिक परीक्षा जून के टॉपर
रैंक-1, प्रिया गुप्ता- 87.24 फीसदी मार्क्स, संत भीखादास नक्छेद तिवारी फॉर्मेसी कॉलेज अयोध्या
रैंक-2, मो. कुरैश - 86.10 फीसदी मार्क्स, भानमती स्मार्क कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, अंबेंडकरनगर
रैंक-3, तरन्नुम आफरीन, 84.29 फीसदी मार्क्स, सिटी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी, बाराबंकी
सेमेस्टर परीक्षा जून 2022 के टॉपर
रैंक-1, वैष्णवी- 91 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, एम्बीशन इंस्टीट्यूट वाराणसी
रैंक-2, ज्योति यादव,- 89.09 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, लखनऊ
रैंक-3, श्रेया श्रीवास्तव, 88.30 फीसदी मार्क्स, फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी एम्बीशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी
प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा 25 जून 2022 से 18 जुलाई 2022 के बीच प्रदेश के 398 परीक्षा केंद्रों पर सम सेमेस्टर / वार्षिक परीक्षा / बैक पेपर / विशेष बैक पेपर परीक्षा जून 2022 का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में कुल 287935 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें 275492 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। साथ ही विशेष बैक पेपर परीक्षा के लिए कुल 3494 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें से 2912 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 66.05 फीसदी रहा।
2:40 PM - रिजल्ट जारी किया गया। कुछ देर में वेबसाइट पर लिंक दिखने लगेगा।
2:26 PM - स्टूडेंट्स अपने एनरोलमेंट नंबर की मदद से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जून जुलाई में बीटीईयूपी परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। स्टूडेंट्स ने पेपर का लेवल मॉडरेट बताया था।
1:52 PM - बीटीईयूपी इवेन सेमेस्टर रिजल्ट 2022 (BTE 2nd semester results) की घोषणा बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर होगी।
12:18 PM - रिजल्ट कुछ देर में जारी होने वाला है।
12:00 PM - जून जुलाई में बीटीईयूपी परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। स्टूडेंट्स ने पेपर का लेवल मॉडरेट बताया था।
10:00 AM - बीटीयूपी रिजल्ट दोपहर 12 बजे के बाद जारी होने की पूरी उम्मीद है। स्टूडेंट्स ऑनलाइन मोड से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
08:35 AM - रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स रीचेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।
08:15 AM - परीक्षार्थियों को अपना परिणाम चेक करने के लिए पॉलिटेक्निकल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह ऑनलाइन मोड से अपना रोल नंबर डालकर परिणाम चेक सकेंगे।
08:05 AM - उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन आज शाम तक ईवन सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर देगा। सभी के नतीजे एक साथ आएंगे।
07:59 AM - यूपी पॉलिटेक्निकल सेमेस्टर एग्जाम स्कोर बोर्ड पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, एनरोलमेंट नंबर, जन्म की तारीख, ग्रुप नाम, लिंग, प्रत्येक विषय में अंक, कुल प्राप्त अंक, मार्क्स प्रतिशत, क्वालिफाइंग स्टेटस फेल / पास लिखा होगा।
07:55 AM - BTEUP Result 2022 : यूं चेक करें परिणाम
- सबसे पहले bteup.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए Even Sem Results लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपनी डिटेल्स डालें।
- आपका बीटीई यूपी सेकेंड सेमेस्टर व फॉर्थ सेमेस्टर या फिर अन्य सेमेस्टर का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।