BTEUP Result 2021 : प्राविधिक शिक्षा के दूसरे व चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी
BTEUP Result 2021 : उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने दूसरे व चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र / छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.98 रहा। परीक्षा में 18395 परीक्षार्थी बैक पेपर...
BTEUP Result 2021 : उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने दूसरे व चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र / छात्राओं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.98 रहा। परीक्षा में 18395 परीक्षार्थी बैक पेपर के साथ पास हुए और 9334 परीक्षार्थी फेल हो गए। यह परीक्षाएं ऑनलाइन ली गई थीं। परीक्षाफल urise.up.gov.in व परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर उपलब्ध है।
यह परीक्षाएं पांच से 18 सितम्बर तक ली गई थीं। परिषद के अध्यक्ष विद्यासागर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई परीक्षाफल समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों के बाद घोषित किया गया। परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 116460 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 107221 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। प्राक्टरों द्वारा 1165 परीक्षार्थियों को 25 से अधिक चैट के माध्यम से लिखित चेतावनी जारी की गई और उनका परीक्षाफल रोका गया है। साथ ही सुपर प्रॉक्टरों/प्रॉक्टर द्वारा परीक्षा में 1683 परीक्षार्थियों की परीक्षा निरस्त की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।