Hindi Newsकरियर न्यूज़BTEUP result 2021 : UP BTE Polytechnic Diploma result 2021 declared on bteup ac in direct link

BTEUP result 2021 : प्राविधिक शिक्षा परिषद का अंतिम सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित

BTEUP UP BTE Polytechnic Diploma result 2021 : उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अंतिम सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.38 रहा।...

Pankaj Vijay विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 17 Sep 2021 07:28 PM
share Share

BTEUP UP BTE Polytechnic Diploma result 2021 : उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अंतिम सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षार्थियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.38 रहा।  फरहीन याकूब ने अंतिम सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा में कुमारी गौरी ने प्रथम स्थान हासिल किया। परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।  

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पहली बार ऑनलाइन माध्यम से 18 अगस्त से चार सितम्बर के बीच परीक्षा ली थी। ये जानकारी परिषद के सचिव  सुनील कुमार सोनकर ने दी। उन्होंने कहा कि अंतिम सेमेस्टर / अंतिम वर्ष की परीक्षा में कुल 113974 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 111160 छात्र / छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। फरहीन याकूब ने फैशन डिजाइनिंग एण्ड गारमेन्ट टेक्नोलॉजी में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला और रिचा निरंकारी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 90.36 अंक प्राप्त दूसरा और अंजू यादव ने मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेण्ट एण्ड सेक्रिटेरियल प्रैक्टिस में 89.12 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह वार्षिक परीक्षा में कुमारी गौरी ने डिप्लोमा इन फार्मेंसी में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला, सिद्धान्त शाक्य ने 93.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा और वसुधा गुप्ता ने 93.05 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें