BTEUP Polytechnic Result 2021: पॉलीटेक्निक डिप्लोमा में 95.36 उत्तीर्ण, 2479 फेल
BTEUP Polytechnic Result 2021: प्राविधिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम जारी किया। डिप्लोमा इन टूल एण्ड मोल्ड मेकिंग (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) परीक्षा 2021, डिप्लोमा इन...
Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, लखनऊSat, 25 Sep 2021 10:02 PM
Share
BTEUP Polytechnic Result 2021: प्राविधिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम जारी किया। डिप्लोमा इन टूल एण्ड मोल्ड मेकिंग (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष) परीक्षा 2021, डिप्लोमा इन फॉर्मेसी प्रथम वर्ष परीक्षा परिणाम जारी किया गया।
परीक्षाफल समिति की बैठक समिति अध्यक्ष विद्या सागर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। परीक्षा में 56,461 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 53,501 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 5548 परीक्षार्थियों को बैक पेपर के साथ उत्तीर्ण किया गया है। वहीं 2479 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षाफल 95.36 फीसद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।