BTEUP विषम सेमेस्टर परीक्षा एवं विशेष बैक पेपर परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित, 93190 छात्र सफल
BTEUP Result 2023: प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने विषम सेमेस्टर परीक्षा एवं विशेा बैक पेपर परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 1,78,691 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें 93
BTEUP odd Semester Result: प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षा-विशेष बैक पेपर परीक्षा दिसम्बर-2022 का तय समय के भीतर परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एफआर खान ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 के दुष्प्रभाव के कारण विलंबित हुए सत्र / परीक्षाओं को क्रमिक रूप से समय से कराने के लिए बीते 5 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रदेश के 250 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई और अधिनियम में परीक्षा परिणाम के लिए प्रावधानित समय-सीमा में परीक्षा परिणाम तैयार कराया गया।
सचिव ने बताया कि परीक्षा परिणाम 18 अप्रैल को अध्यक्ष, प्राविधिक शिक्षा परिषद प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चन्द शर्मा की अध्यक्षता में आहूत परीक्षा परिणाम समिति द्वारा सर्वसम्मति से घोषित कर दिया गया। परीक्षा में कुल 1,78,691 परीक्षार्थी (विषम सेमेस्टर / सप्लीमेण्ट्री) पंजीकृत थे, जिनमें कुल 1,74,915 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों में कुल 93,190 परीक्षार्थी पूर्णतः उत्तीर्ण हुए हैं। 74,507 परीक्षार्थी बैक पेपर सहित उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। अनुचित साधन में आरोपित 82 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रोक दिया गया है, जिस पर आगामी परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। संस्थानों एवं छात्र-छात्राओं की सुविधा के दृष्टिगत परीक्षा परिणाम परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वेबसाइट - bteup.ac.in
हालांकि वेबसाइट का रिजल्ट सेक्शन अभी ओपन नहीं हो रहा। क्लिक करने पर सर्विस इज नॉट अवैलेबल शो हो रहा है। उम्मीद है कि जल्द छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।