Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech Seats will increase in NIT patna 3 new branches admission through JEE Main

BTech : एनआईटी में बढ़ेंगी सीटें, शुरू होंगी 3 नई ब्रांच, JEE Main से होता है दाखिला

एनआईटी पटना में नये सत्र से तीन नये विभागों में पढ़ाई शुरू होगी। एनआईटी के निदेशक प्रो. पीके जैन ने बताया कि तीन नये ब्रांच में दाखिला होगा। इसमें मेकाट्रॉनिक्स, केमिकल इंजीनियरिंग शामिल है।

वरीय संवाददाता पटनाTue, 26 Dec 2023 12:42 PM
share Share

एनआईटी पटना में नये सत्र 2024 से तीन नये विभागों में पढ़ाई शुरू होगी। एनआईटी के निदेशक प्रो. पीके जैन ने बताया कि तीन नये ब्रांच में दाखिला होगा। इसमें मेकाट्रॉनिक्स, केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेटेरियल साइंस शामिल है। सीटों की संख्या अभी तय नहीं है, लेकिन तीनों कोर्स में 40 से अधिक सीटें रहेंगी। इसके साथ नये सत्र में एनआईटी पटना में एक हजार से अधिक सीटें हो जायेगी। सत्र 2023 में 949 सीटें दाखिला के लिए थी।

उन्होंने कहा कि संस्थान का विस्तार हो रहा है। नये सत्र में बिहटा कैंपस बन कर तैयार हो जायेगा। नये सत्र की पढ़ाई नये कैंपस में होगी। जुलाई 2024 में कैंपस बिहटा में शिफ्ट हो जायेगा। पुराने कैंपस में केवल सिविल, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग व नये सत्र में दाखिला लेने वाले छात्र रहेंगे। शेष अन्य सभी बिहटा कैंपस में शिफ्ट हो जाएंगे।

उद्यमिता को दिया जायेगा बढ़ावा
नये सत्र में कई शॉर्ट टर्म कोर्स भी शुरू होंगे। इसके अतिरिक्त नैनो टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्यूरिटी, क्वांटम में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की तैयारी भी जारी है। इसके साथ आने वाले समय में आईआईटी, डीएमआई, एमएसएमई के सहयोग से उद्यमिता को बढ़ाया जायेगा। एनआईटी पटना के चार विभागों की लैब को मॉडल बनाने के लिए लगभग साढ़े आठ करोड़ स्वीकृत किये गये हैं। छात्रों की संख्या बढ़ेगी। नये ब्रांच खुलने से एनआईआरएफ रैंकिंग भी बेहतर होगी। डीएसटी के फिस्ट से परियोजना स्वीकृत होने से एनआईआरएफ रैंकिंग को बेहतर करने के साथ-साथ संस्थान के शोध को भी बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में एनआइटी 56वें स्थान पर है। अब इसे और बेहतर स्थान आने की उम्मीद है।

डॉ. शैलेश को मिला 1.20 करोड़ का प्रोजेक्ट
पटना। एनआईटी पटना के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. शैलेश एम पांडेय को डीएसटी के प्रौद्योगिकी विकास कार्यक्रम (टीडीपी) की परियोजना के तहत एक करोड़ 20 लाख रुपये दिया गया है। दो वर्ष तक चलने वाले इस प्रोजेक्ट की राशि में बढ़ोत्तरी भी संभव है। कार्यक्रम सलाहकार समिति (पीएसी) की बैठक से यह प्रोजेक्ट अनुमोदित भी हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें