Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech seats filled 59 percent in MMMUT JEE Main score salary package up to 50 lakhs students get

पहले चरण में ही BTech की 59 फीसदी सीटें फुल, JEE Main स्कोर से हो रहा दाखिला; मिलता है 50 लाख तक का पैकेज

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि में प्रथम चरण के काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण में बीटेक में 59 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। 2nd राउंड काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स आज जारी होगी।

Pankaj Vijay निज संवाददाता, गोरखपुरFri, 19 July 2024 07:16 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रथम चरण के काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पहले चरण में कुल 59 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स 19 जुलाई को सुबह जारी होगी। शुक्रवार को ही काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। डीन यूजी प्रो. वीके मिश्र ने बताया कि एमएमएमयूटी में बीटेक की कुल 1189 सीटें हैं। इनमें से पहले चरण की काउंसलिंग में 701 अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर दिया है। पहले चरण की काउंसलिंग के बाद कुल 488 सीटें रिक्त रह गई हैं। अन्य राज्यों के लिए 10 प्रतिशत कोटा (103) सीट में से 44 सीटें रिक्त रह गई हैं। उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए 444 सीटें रिक्त रह गई हैं। सीटें रिक्त रह जाने पर तीसरे चरण की काउंसलिंग 27 जुलाई से 4 अगस्त तक होगी। चौथे राउंड की काउंसलिंग 6 से 13 अगस्त तक होगी। उसके बाद भी सीटें रिक्त रह जाने पर स्पॉट राउंड काउंसलिंग के जरिए प्रवेश लिया जाएगा।

कम्प्यूटर साइंस की 75 प्रतिशत सीटें भरीं 
कम्प्यूटर साइंस का क्रेज प्रथम राउंड की काउंसलिंग में भी दिखा। कुल 292 सीटों में से 220 यानी 75.34 प्रतिशत सीटें पहले ही राउंड की काउंसलिंग में भर गईं। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक्स की 60.38 प्रतिशत सीटें भर गईं। आईटी की 138 में से 84 सीटें यानी 60.86 प्रतिशत सीटें भर गईं। इलेक्ट्रॉनिक्स आईओटी की 69 में से 65.21 प्रतिशत सीटें भर गईं। मैकेनिकल और सिविल इंजीनियरिंग की भी करीब 60 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। सिविल और केमिकल इंजीनियरिंग की 50 प्रतिशत से ज्यादा सीटें रिक्त रह गई हैं।

इन विषयों में इतनी सीटें हैं रिक्त
विषय होम स्टेट अन्य राज्य
कम्प्यूटर साइंस 64 08
आईटी 48 06
इलेक्ट्रॉनिक्स 74 08
आईओटी 20 04
इलेक्ट्रिकल 53 01
मैकेनिकल 51 04
सिविल 99 08
केमिकल 35 05

199 छात्रों ने चुना पसंदीदा विषय
पहले चरण की काउंसलिंग के बाद कुल 199 अभ्यर्थियों ने फ्रीज ऑप्शन चुना है। यानी उन्हें जो विषय अलॉट किया गया था, उसमें प्रवेश ले लिया। कुल 502 अभ्यर्थियों ने निर्धारित शुल्क जमा करते हुए फ्लोट ऑप्शन चुना है। यानी मनपसंद विषय के लिए वे अगले चरण की काउंसलिंग का इंतजार करेंगे।

आपको बता दें कि सत्र 2023-24 में यहां के बीटेक स्टूडेंट्स को कैंपस प्लेसमेंट में 32 लाख और 42 लाख तक के सैलरी पैकेज ऑफर हुए हैं। पिछले साल आराध्या नाम की बीटेक सीएसई कोर्स की छात्रा को गूगल से 52 लाख तक का ऑफर मिला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें