JEE Main में कितनी रैंक पर देश की टॉप 5 NIT में BTech एडमिशन संभव, जानें एक्सपर्ट्स से
JOSAA Counselling : जेईई एडंवास का रिजल्ट आने के बाद 121 इंजीनियरिंग संस्थानों की 50 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा काउंसिलिंग 10 जून से शुरू हो गई। 17 हजार से अधिक सीटों पर दाखिला होगा।
जेईई एडंवास का रिजल्ट आने के बाद 121 इंजीनियरिंग संस्थानों की 50 हजार से अधिक सीटों के लिए जोसा काउंसिलिंग 10 जून से शुरू हो गई। 17 हजार से अधिक सीटों पर दाखिला होगा। विशेषज्ञों ने बताया कि जिनकी एआईआर पांच हजार से कम रहेगी उन्हें टॉप फाइव एनआईटी तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, जयपुर ट्रिपलआईटी इलाहाबाद की कोर ब्रांच मिलने की संभावना होगी। वैसे छात्र जिनकी ऑल इंडिया रैंक पांच से 10 हजार के मध्य रहेगी, उन्हें उपरोक्त एनआईटी मिलेगा।
IIT आईएसएम में 25000 रैंक तक वालों को मिल सकती है BTech सीट
आईआईटी धनबाद में वर्ष 2024 में बीटेक समेत अन्य कोर्स में 1125 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। इनमें 115 सीटें सुपर न्यूमरेरी कोटा के तहत लड़कियों के लिए निर्धारित है। आईआईटी आईएसएम में वर्ष 2024 में जेईई एडवांस ( JEE Advanced 2024 ) के 25 हजार रैंक या उससे अधिक रैंक तक को सीट आवंटित होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले दो वर्ष के ट्रेंड की बात करें तो वर्ष 2022 में आईआईटी धनबाद का क्लोजिंग रैंक 23479 था। वर्ष 2023 में क्लोजिंग रैंक बढ़कर 24,166 पहुंच गया। इस कारण यह संभावना जताई जा रही है कि इस बार 25 हजार रैंक तक को धनबाद में सीट मिले। पांच राउंड में सीट आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी।
ओपनिंग रैंक में सुधार के साथ बेस्ट रैंकर पर नजर
वर्ष 2022 में संस्थान का ओपनिंग रैंक/बेस्ट रैंकर 1389 था। वर्ष 2023 में बढ़कर यह 1853 पहुंच गया। यानी की इस रैंकर के बाद वाले रैंकर छात्र-छात्राओं ने ही धनबाद में नामांकन लिया। इस बार आईआईटी धनबाद प्रबंधन का फोकस अधिक से अधिक बेस्ट रैंकर को कैंपस में लाना है। अपने ओपनिंग रैंक में सुधार करना है। इस कारण आईआईटी आईएसएम धनबाद की ओर से जेईई एडवांस के मेधावी छात्र-छात्राओं को आकर्षित करने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। वर्ष 2023 से जेईई एडवांस के कॉमन रैंक लिस्ट के टॉप 600 रैंक तक में टॉप पांच छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नि:शुल्क कराई जाएगी।
ब्रांच ओपनिंग क्लोजिंग
अप्लाइड जियोलॉजी 16108 22738
अप्लाइड जियोफिजिक्स 15162 22094
केमिकल इंजीनियरिंग 9811 15442
सिविल इंजीनियरिंग 10574 19624
कंप्यूटर साइंस इंजी. 1853 6454
इलेक्ट्रिकल इंजी. 5259 12614
इलेक्ट्रोनिक्स इंजी. 3153 10410
इंजीनियरिंग फिजिक्स 8667 19088
इनवॉयरमेंटल इंजी. 12849 22003
मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग 3401 10150
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 7791 17760
मिनरल एंड मैटलर्जिकल 13697 20968
माइनिंग इंजीनियरिंग 8548 23730
माइनिंग मशीनरी 13568 24166
पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 8478 20492
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।