Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech in AKTU: Keep an eye on dropped out seats for admission without JEE rank - Vice Chancellor AKTU

BTech in AKTU : JEE रैंक के बिना दाखिले के लिए ड्राप आउट सीटों पर नजर रखें -कुलपति, एकेटीयू

BTech in AKTU : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। स्नातक व परास्नातक स्तर के कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इ

Anuradha Pandey संवाददाता, लखनऊThu, 11 July 2024 02:25 PM
share Share

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। स्नातक व परास्नातक स्तर के कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर 12वीं और स्नातक पास छात्रों की समस्या को समझते हुए ‘हिन्दुस्तान’ ने बुधवार को ‘हिन्दुस्तान फोन इन’ का आयोजन किया। जिसमें छात्रों को विभिन्न कोर्सों, प्रवेश से संबंधित दिक्कतों, 12वीं के बाद स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी देने के लिए एकेटीयू कुलपति प्रो. जेपी पांडेय उपस्थित रहे। उन्होंने सवाल करने वाले छात्रों को उनके प्रश्नों के आधार पर जवाब दिया।

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि एकेटीयू और संबद्ध कॉलेजों के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश का जरिया जेईई मेंस, नाटा, सीयूईटी यूजी व पीजी 2024 है। किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी यूजी या पीजी कार्यक्रम में प्रवेश नहीं लिया जाएगा। एक प्रश्न के जवाब में कुलपति ने कहा कि सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी होने के बाद ही स्नातक स्तर के कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी यूजी या पीजी 2024 में एकेटीयू को नहीं चुना है वह यूपीटीएसी 2024 की काउंसलिंग में प्रतिभाग के लिए पंजीकरण नहीं कर सकेंगे।

● सवाल एकेटीयू में प्रवेश लेना है, कब तक आवेदन कर सकते हैं। सुशील कुमार, गोमती नगर

● जवाब 10 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि है। जिसे अब 17 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।

● सवाल रिपीट सेशन का रिजल्ट नहीं आया है, कब तक आएगा? सात्विक, दिल्ली

● जवाब रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

● सवाल बीफार्मा में चैलेंज इवैलुएशन भरा था, नम्बर 21 से 42 हो गए हैं, क्या शुल्क वापस होगा? कुलजीत कुमार, कौशांबी

● जवाब जी हां। नियमानुसार शुल्क की वापसी होगी।

● सवाल उत्तर पुस्तिका पर फोन नम्बर नहीं लिखा था, फिर भी यूएफएम में नाम आ गया है। प्रियांशु शुक्ला, प्रयागराज

● जवाब उत्तर पुस्तिका पर फोन नम्बर ही नहीं कुछ भी अलग से लिखना गलत है, आपके रोल नम्बर से जांच की जाएगी।

● सवाल बीटेक के लिए पंजीकरण किया है, चॉइल फिलिंग कब से होगी? कैफ, गोमती नगर

● जवाब एकेटीयू की वेबसाइट पर इससे संबंधित जानकारी अपलोड कर दी जाएगी।

● सवाल पास आउट छात्रों के लिए स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा होगी? मोनिका, लखनऊ

● जवाब इस बार सभी परीक्षाओं का आयोजन समय पर हुआ है। ऐसे में किसी स्पेशल कैरी ओवर परीक्षा की जरूरत नहीं समझ आती है।

कुलपति ने कहीं ये बातें

1. स्पेशल कैरी ओवर पेपर नहीं होगा। सिर्फ कैरी ओवर परीक्षाएं होंगी।

2. बीफार्मा अंतिम सेमेस्टर के रिजल्ट जल्द जारी किए जाएंगे।

3. 13 अगस्त तक सभी पास आउट छात्रों को डिग्री पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

4. बीटेक में जेईई रैंक के बिना दाखिले के लिए ड्राप आउट सीटों पर नजर रखें।

5. दो छात्रों की उत्तर पुस्तिका पर एक जैसा उत्तर दिखने पर भी यूएफएम की कार्रवाई होगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें