BTech समेत 10 विषयों में मिलेगी माइनर डिग्री, जानें क्या हैं योग्यता के नियम
नए सत्र से बीटेक में प्रवेश लेने वाले प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं अपने मूल विषयों के साथ ही नए विषयों को भी पढ़ सकेंगे। इस अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को मूल डिग्री के साथ माइनर डिग्री भी दी जाएगी।
नए शैक्षणिक सत्र से बीटेक ( BTech ) में प्रवेश लेने वाले प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राएं अपने मूल विषयों के साथ ही नए विषयों को भी पढ़ सकेंगे। छात्रों को नई जानकारी और कोर्स में विविधता देने के लिए बीटेक की मूल शाखा के साथ ही आर्टिफिशियल इंटीलेजेंस एण्ड मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, वेस्ट टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स व अन्य अतिरिक्त विषयों का अध्ययन करने का मौका मिलेगा। इस अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को मूल डिग्री के साथ माइनर डिग्री भी दी जाएगी।
डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्रावधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के नए सत्र 2022-23 में बीटेक पाठ्यक्रम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत बीटेक की मूल डिग्री के साथ एक अन्य विषय में माइनर डिग्री देने का विकल्प दिया गया है। बीटेक में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए माइनर डिग्री के विषय तय कर दिए हैं। एकेटीयू की विद्या परिषद की हुई बैठक में 10 नए विषयों को माइनर डिग्री के लिए बीटेक पाठ्यक्रम के साथ जोड़ा है।
क्या है माइनर डिग्री
डीन यूजी एकेटीयू प्रो. गिरीश चन्द्रा ने कहा कि छात्र जो मूल पढ़ाई कर रहा है उसके साथ अतिरिक्त विषय की मिलने वाली जानकारी माइनर डिग्री के रूप में दी जा रही है। ये बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत किए गए हैं।
किस कोर्स में कौन से छात्र ले सकेंगे दाखिला
माइनर डिग्री अहर्ता
आर्टिफिशियल इंटीलेजेंस एण्ड मशीन लर्निंग- सभी शाखाओं के छात्र (सीएसई और ईसी शाखा को छोड़कर)
डाटा साइंस - सभी शाखाओं के छात्र (सीएसई ओर ईसी शाखा को छोड़कर)
इंटरनेट ऑफ थिंग्स- सभी शाखाओं के छात्र (सीएसई ओर ईसी शाखा को छोड़कर)
ग्रीन टेक्नोलॉजी एण्ड सस्टेनबिलिटी इंजीनियरिंग - सभी शाखाओं के छात्र (सिविल और केमिकल इंजीनियरिग छोड़कर)
वेस्ट टेक्नोलॉजी - सभी शाखाओं के छात्र ( केमिकल इंजीयरिंग को छोड़कर)
एनर्जी इंजीनियरिंग- सभी शाखाओं के छात्र (मैकेनिकल इंजीयरिंग शाखा को छोड़कर)
रोबोटिक्स - सभी छात्र (मैकेनिकल, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजीयरिंग छोड़कर)
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स - सभी छात्र (मैकेनिकल एण्ड इलेक्ट्रिकल इंजीयरिंग छोड़कर)
यूनिवर्सल हृयूमन वैल्यूज- सभी शाखाओं के छात्र
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट- सभी शाखाओं के छात्र
एकेटीयू के डीन (यूजी) प्रो. गिरीश चन्द्रा ने कहा, 'विद्या परिषद की बैठक में माइनर डिग्री के विषयों का अन्तिम रूप दे दिया गया है। साथ ही सभी संस्थान, विभाग, अधिकारियों और संकाय सदस्यों को प्रवेश के लिए आने वाले छात्रों को बीटेक के साथ माइनल डिग्री कराने की व्यवस्था की जानकारी देने के लिए पत्र कहा गया है।'
डिग्री पर भी जानकारी
बीटेक कोर्स के साथ माइनर डिग्री वाले अभ्यर्थियों की डिग्री पर माइनर डिग्री अंकित की जाएगी। जैसे बीटेक मैकेनिकल में छात्र प्रथम वर्ष के बाद डाटा साइंस माइनर डिग्री चुनता है तो डिग्री बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विद माइनर डिग्री इन डाटा होगी।
खास बातें
- प्रत्येक माइनर डिग्री पाठ्यक्रम में पांच विषयों (18-20 क्रेडिट) का एक ट्रैक होगा। जिसे चौथे से आठवें सेमेस्टर में एक अतिरिक्त विषय प्रति सेमेस्टर के रूप में संचालित किया जाएगा।
- बीटेक विद्यार्थी रुचि के अनुसार अपनी मूल शाखा से अलग शाखा से सम्बंधित एक माइनर डिग्री का चयन कर सकेंगे।
- माइनर डिग्री का चयन करने का विकल्प छात्रों को दो सेमेस्टर पूरे करने के बाद तीसरे सेमेस्टर के दौरान या चौथे सेमेस्टर के पंजीकरण के समय मिलेंगे।
- छात्रों को माइनर डिग्री के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम की मूल शाखा को निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ पूरा करना होगा।
- यदि कोई छात्र माइनर डिग्री का विकल्प चुनता है और निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर पाता है तो उसे सिर्फ बीटेक की डिग्री मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।