BTech : इस सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की 322 सीटें बढ़ी, JEE Main स्कोर से होगा दाखिला
बीआईटी सिंदरी में अब बीटेक में 1115 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। बीटेक में नए सत्र से 322 सीटों की बढ़ोतरी की गई है। पहले बीआईटी सिंदरी में 793 सीटें थीं। यहां जेईई मेन स्कोर से एडमिशन होगा।
बीआईटी सिंदरी में अब बीटेक में 1115 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। बीटेक में नए सत्र से 322 सीटों की बढ़ोतरी की गई है। पहले बीआईटी सिंदरी में 793 सीटें थीं। बीआईटी सिंदरी के निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि संस्थान में बीटेक की दस ब्रांच की पढ़ाई होती है। महत्वपूर्ण यह है कि अब कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की 60 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। नए सत्र की तैयारी में बीआईटी सिंदरी जुट गया है। वहीं नए सत्र से केमिकल में 91 सीटों से बढ़कर 120 सीटें, सिविल में 98 से 120 सीटें, कम्प्यूटर साइंस में 38 से 60, इलेक्ट्रिकल में 99 से 120, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन में 52 से 60, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में 40 से 120, मैकेनिकल में 105 से 120, मेटलार्जिकल 54 से 60, माइनिंग में 49 से 60, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रीज में 54 से सीटें बढ़ाकर अब 60 कर दी गई हैं।
गरीब ओर मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए 5 प्रतिशत यानी की 48 सीटें हैं। ईडब्ल्यूएस में 10 फीसदी यानी 96 सीटें हैं। मिलिट्री कोटा में प्रत्येक ब्रांच में एक सीट आरक्षित किया गया है।
एमटेक में दो नए कोर्स की हो रही शुरुआत
बीआईटी सिंदरी में दो नए ब्रांच की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। इनमें डेटा साइंस में 18 व इनवॉयरमेंट इंजीनियरिंग में 18 सीटें हैं। निदेशक ने बताया कि एमटेक में हीट पावर इंजीनियरिंग में 25, मशीन डिजाइन इंजीनियरिंग में 25, प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में 25, कंट्रोल सिस्टम में 15, पावर सिस्टम में 15, नैनो टेक्नोलॉजी में 13, मेटलार्जिकल एंड मटेरियल में 15, एप्लाइड इंस्ट्रूमेंट इन इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल में 13, मैकेनिकल एंड फाउंडेशन में 25, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में 25 सीटें हैं। निदेशक ने कहा कि बीआईटी सिंदरी में बीटेक ओर एमटेक की सीट बढ़ने के बाद दूसरे राज्यों में पलायन रुकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।