Hindi Newsकरियर न्यूज़BTech : 29 seats left vacant in NIT patna after JOSAA counselling

BTech : JOSAA काउंसलिंग के बाद NIT में खाली रह गईं 29 सीटें, 931 में से 914 छात्रों ने ही लिया एडमिशन

एनआईटी पटना में एडमिशन के लिए प्रक्रिया नौ नवंबर रात को समाप्त हो गई। अंतिम दिन कैंपस पहुंचकर कई छात्रों ने रिपोर्टिंग की। गुरुवार तक कैंपस में 914 छात्रों ने अपना एडमिशन कंफर्म करवा लिया है।

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, पटनाFri, 11 Nov 2022 12:27 PM
share Share
Follow Us on

एनआईटी पटना में एडमिशन के लिए प्रक्रिया नौ नवंबर रात को समाप्त हो गई। अंतिम दिन कैंपस पहुंचकर कई छात्रों ने रिपोर्टिंग की। गुरुवार तक कैंपस में 914 छात्रों ने अपना एडमिशन कंफर्म करवा लिया है। रिपोर्टिंग की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एनआईटी पटना में 29 सीटें खाली रह गयी हैं। गौरतलब है कि इस बार एनआईटी में 943 सीटें थीं, लेकिन जोसा की ओर से एनआईटी पटना को 931 सीटें आवंटित की गयी थीं। 

12 सीट जोसा ने पहले ही कम कर दिया था। उसके बाद 931 सीटों में से 914 छात्रों ने अपना नामांकन कंफर्म करवाया है। ज्यादातर सीटें डुअल डिग्री व आर्किटेक्चर की खाली हैं। एनआईटी में 50 प्रतिशत राज्य के छात्रों के लिए रिजर्व हैं।

भीड़ के पीछे भागने की कोशिश न करें:  पंकज
एनआईटी पटना में गुरुवार को इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। नये छात्रों को संबोधित करने हुए निदेशक प्रो. पीके जैन ने कि घबनाएं नहीं, यहां बेहतरीन माहौल मिलेगा। डॉ. शैलेश एम पांडेय ने कहा कि अब आप नये दौर में आये हैं। भीड़ के पीछे नहीं भागें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें