Hindi Newsकरियर न्यूज़BTC Exam: 1-41 lakh trainees will give semester exam of UP DLED

BTC Exam : यूपी डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षा देंगे 1.41 लाख प्रशिक्षु

DElEd Exam 2022: परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड (बीटीसी) के विभिन्न सत्रों की द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 19 से 21 दिसंबर तक द्वितीय सेमेस्टर की परीक

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 13 Dec 2022 11:04 PM
share Share
Follow Us on

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने डीएलएड (बीटीसी) के विभिन्न सत्रों की द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 19 से 21 दिसंबर तक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 97311 प्रशिक्षु पंजीकृत हैं जबकि 22 से 24 दिसंबर तक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 44190 प्रशिक्षु शामिल होंगे।

द्वितीय सेमेस्टर के लिए 19 दिसंबर को 10 से 12 बजे तक वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा जबकि 1:30 से 3:30 बजे तक प्रारंभिक शिक्षा के नवीन प्रयास का पेपर होगा। 20 दिसंबर को 10 से 11 बजे तक विज्ञान, 11:30 से 12:30 बजे तक गणित और दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन जबकि 21 को 10 से 11 बजे तक हिन्दी व 11:30 से 12:30 बजे तक अंग्रेजी का पेपर है।

चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 22 दिसंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक आरंभिक स्तर पर भाषा के पठन-लेखन एवं गणितीय क्षमता का विकास और 1:30 से 3:30 बजे तक शैक्षिक प्रबंधक एवं प्रशासन विषय का पेपर होगा। 23 दिसंबर को 10 से 11 बजे तक विज्ञान, 11:30 से 12:30 बजे तक गणित और दो से चार बजे तक सामाजिक अध्ययन जबकि 24 को 10 से 11 बजे तक हिन्दी, 11:30 से 12:30 बजे तक अंग्रेजी एवं दो से तीन बजे तक शांति शिक्षा एवं सतत विकास का पेपर है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें