BSTC Admilt Card 2022: पंजीयक ने कहा, बीएसटीसी एडमिट कार्ड हो चुके हैं लाइव, Direct Link
BSTC Admilt Card 2022: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड सोमवार देर शाम जारी कर दिए गए। एडमिट कार्ड https://panjiyakpredeled.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं।
BSTC Admilt Card 2022: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड सोमवार देर शाम जारी कर दिए गए। एडमिट कार्ड https://panjiyakpredeled.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना देते हुए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षांए, बीकानेर ने कहा, 'एडमिट कार्ड अभी लाइव है। प्री डीएलएड की परीक्षा 8 अक्टूबर को होगी।' इसके अलावा पंजीयक ने अपनी वेबसाइट पर सूचना दी है कि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र संबंधित जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करे : 9413679750, 8946898918 । बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। करीब 5.99 लाख अभ्यर्थी बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में बैठेंगे।
प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। राजस्थान के 372 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा।
एग्जाम पैटर्न
प्रश्न पत्र चार भागों में बंटा होगा। कुल 200 मल्टीपल च्वॉइस टाइप प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 3 अंका का होगा। चार खंडों - मानसिक योग्यता, राजस्थान की सामान्य जानकारी, शिक्षण अभिक्षमता, भाषा योग्यता (अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी) से 50 - 50 प्रश्न आएंगे।
- नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
- खण्ड अ,ब,स एवं द का उपखण्ड I अंग्रेजी भाग सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा। खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III संस्कृत भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खण्ड ‘द’ का उपखण्ड III हिन्दी भाग प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक है।
- जो अभ्यर्थी प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत दोनों का चयन करते हैं उन्हें खण्ड ‘द‘ का उप-खण्ड II संस्कृत भाग हल करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।