Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSTET 2023: Important notice issued regarding last date extension of Bihar Special TET 2023 application and relaxation in age limit

BSSTET 2023: बिहार स्पेशल टीईटी 2023 आवेदन की अंतिम तिथि और आयु सीमा में छूट को लेकर अहम नोटिस जारी

बिहार बोर्ड ने बिहार स्पेशल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2023 तक बढ़ा दी है। प्राथमिक शिक्षा विभाग बिहार ने वर्ग 6 से 8 तक के लिए आवेदन योग्यता और आयु सीमा की भी जानका

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Dec 2023 03:20 PM
share Share

BSSTET 2023: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET) 2023 में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने और आयु सीमा में छूट को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। बिहार बोर्ड ने इस ने 22 दिसंबर को जारी हुए नोटिस में कहा है कि संबंधित अभ्यर्थयों को सूचित किया जाता है कि निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के आलोक में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट दी जा रही है।

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस परीक्षा में वर्ग 6 से 8 की विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए आवश्यक शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता में निन्मलिखित विषयों को शामिल किया जाता है-
अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि के साथ-साथ बीसीए, बीएससी बॉयोटेक या बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग से स्नातक एवं सांख्यिकी विषय में स्नातक योग्यताधारी को भी आवेदन करने की छूट दी जाती है। बशर्ते कि वे भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बीएड के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध सीआरआर नंबर धारित करता हो।

बीएसएसटीईटी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने व आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2023 तक बढ़ाई जाती है।  बिहार बोर्ड ने कहा है कि बाकी सभी शर्तें यथावत रहेंगी। 

बीएसटीईटी 2023 कार्यक्रम की संभावित तिथियां:
बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET) 2023 के आयोजन की संभावित तिथि- 22-01-2024 से 30-01-2024 तक।
बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET) 2023 की उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि - 15-02-2024 से 17-02-2024  तक।
 बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET) 2023 का रिजल्ट जारी होने की तिथि - मार्च 2024 तक। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें