BSSC : बिहार कर्मचारी चयन आयोग निकालेगा 534 पदों पर भर्ती, राज्य सरकार ने दी मंजूरी
बिहार सरकार ने कनीय क्षेत्रीय अन्वेषकों की नियुक्ति की योजना तैयार कर ली है। नियुक्ति का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है। वहां से सहमति मिलने के बाद नियुक्ति की अधियाचना SSC को जाएगी।
बिहार सरकार ने हर प्रखंड में कनीय क्षेत्रीय अन्वेषकों की नियुक्ति की योजना तैयार कर ली है। इस संबंध में नियुक्ति का प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है। वहां से सहमति मिलने के बाद नियुक्ति की अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाएगी। योजना एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला ने बताया कि हम नियुक्ति को लेकर अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं। पिछले दिनों विभाग ने सभी प्रखंडों में एक-एक कनीय क्षेत्रीय अन्वेषकों की नियुक्ति का निर्णय लिया था।
विभाग के निर्णय के आधार पर ही अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के तहत कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक के सूबे के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक पद का सृजन किया जाना है। कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक के पहले से निदेशालय स्तर पर सृजित 235 पदों को निदेशालय ( मुख्यालय) एवं जिला सांख्यिकी कार्यालयों से हटाते हुए 235 प्रखंडों में एक-एक पद सृजित करने की स्वीकृति दी गयी है। इसके बाद शेष 299 प्रखंडों में एक-एक कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक का एक-एक पद नए पदों के सृजन की मंदूरी दी गयी। इस प्रकार सूबे के सभी 534 प्रखंडों में कनीय क्षेत्रीय अन्वेषकों के एक-एक कुल 534 पदों का सृजन किया गया।
दरअसल, सांख्यिकी एवं आर्थिक विषयों पर परामर्श के साथ-साथ सांख्यिकी कार्यों के संपादन, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण, सांख्यिकी कार्य से संबंधित तकनीकी जानकारी देने व ऐसे मामलों में केन्द्र व राज्य सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से योजना एवं विकास विभाग के तहत अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय का गठन किया गया है।
क्यों लिया निर्णय:
राज्य सरकार की केन्द्रीय योजनाओं के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार के बीच समन्वय की निगरानी प्रखंड स्तर पर करने की योजना है। इसके लिए प्रखंड स्तर पर सिस्टम मजबूत बनाने की आवश्यकता है। इस कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर केवल प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ही तैनात हैं। अन्य कर्मियों के न होने के कारण महत्वपूर्ण सांख्यिकी आंकड़ों का ससमय संग्रहण, संकलन एवं प्रेषण का कार्य प्रभावित होता है। इसीलिए अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के तहत कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक का एक-एक पद सृजित करने का निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।