Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC Recruitment: Assistant Urdu Translator Recruitment counseling schedule released

BSSC Recruitment : सहायक उर्दू अनुवादक भर्ती काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी

BSSC Recruitment : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक उर्दू अनुवादक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया है। योग्य अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 26 जुलाई से शुरू होगी है।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 July 2022 04:41 PM
share Share
Follow Us on

BSSC Recruitment :  बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सहायक उर्दू अनुवादक भर्ती में मुख्य परीक्षा के बाद योग्य  पाए गए अभ्यर्थियों  की काउंसिलिंग का  शेड्यूल जारी कर दिया है। बीएसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,  बीएसएससी मुख्य परीक्षा के बाद 1374 अभ्यर्थियों को योग्य पाया गया है। इन अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in पर 06-07-2022 को जारी कर जारी की जा चुकी है। इस सूची में जिन अभ्यर्थियों के रोल नंबर अंकित हैं उनकी  काउंसिलिंग 26 जुलाई 2022 से 6  अगस्त 2022 तक आयोग कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इन अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग ने कहा है कि अभ्यर्थियों को निर्देश है कि  इस संबंध में 7 जुलाई  को जारी सूचना को ध्यान से  पढ़ लें। इन नोटिस में  दिए गए दिशा-निर्देशों को ठीक से पढ़कर उनका पालन करते हुए निर्धारित तिथि में आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

आपको बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने नवंबर 2019 में विभिन्न पदों पर कुल 1505 रिक्तियां निकाली थीं। इसके तहत राजभाषा सहायक (उर्दू), उर्दू अनुवादक और सहायक उर्दू अनुवादक के पद भरे जाने हैं। ये सभी भर्तियां मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (उर्दू निदेशालय) के अंतर्गत की जा रही हैं।

सहायक उर्दू अनुवादक, पद : 1294
(श्रेणियों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
अनारक्षित, पद : 518
अनुसूचित जाति, पद : 207
अनुसूचित जनजाति, पद : 13
अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पद : 233
पिछड़ा वर्ग, पद : 155
पिछड़ा वर्ग (महिला), पद : 39
ईडब्ल्यूएस, पद : 129

वेतन : पे-मैट्रिक्स लेवल 05 के अनुसार। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें