BSSC Mines Inspector Admit Card 2022 : बिहार खान निरीक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, पढ़ें गाइडलाइंस
परीक्षा 10 मई को दो शिफ्ट में और 11 मई 2022 को एक शिफ्ट में परीक्षा होगी। इस भर्ती के जरिए राज्य सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग में खान निरीक्षक के खाली 100 पदों पर नियुक्तियां होंगी।
BSSC Mines Inspector Admit Card 2022 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने खान निरीक्षक ( माइंस इंस्पेक्टर ) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी bssc.bihar.gov.in या onlinebssc.com पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 10 मई को दो शिफ्ट में और 11 मई 2022 को एक शिफ्ट में परीक्षा होगी। इस भर्ती के जरिए राज्य सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग में खान निरीक्षक के खाली 100 पदों पर नियुक्तियां होंगी।
इस भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर 2021 में निकला था। आवेदन की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2021 थी। प्रीलिम्स एग्जाम में तीन पेपर आएंगे। पहले पेपर में सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। इसमें करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, जनरल साइंस व मैथ्स से जुड़े प्रश्न रहेंगे। पेपर दो एवं पेपर तीन में भूगर्भशास्त्र से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में खनन एवं खान सर्वेक्षण पर विशेष फोकस रहेगा। हर पेपर में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल च्वॉइस टाइप के होंगे।
यहां पढ़ें गाइडलाइंस
- वाइटनर/पेन/पेंसिल/कैलकुलेटर/स्लाइड रूल/लॉग टेबल/ग्राफ पेपर/चार्ट्स का किसी तरह का गैजेट, मोबाईल फोन, ब्लू-टूथ, पेजर, घड़ी आदि का उपयोग वर्जित है। परीक्षा केंद्र के भीतर इन्हें ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- प्रत्येक अभ्यर्थी को वितरित की गई परीक्षा पुस्तिका पर छपा नम्बर और संबंधित OMR उत्तर पत्रक में छपा नम्बर समान होना चाहिए। किसी प्रकार की विसंगति होने पर परीक्षा पुस्तिका एवं संबंधित OMR पत्रक को अविलम्ब अपने वीक्षक से बदलवा लें। परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनट के अन्दर ही परीक्षा पुस्तिका बदली जा सकती है।
3. अभ्यर्थी उपलब्ध कराई गई व्डत् उत्तर-पत्रक एवं प्रश्न पुस्तिका में दिये गये निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और इसके बाद ही इन्हें भरना शुरू करें। OMR उत्तर-पत्रक पर कोई भी पहचान चिन्ह आदि न छोड़ें, क्योंकि इससे उनका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जायेगा।
- अभ्यर्थी उपस्थिति पत्रक एवं प्रवेश पत्र में हिन्दी तथा अंग्रेजी हस्ताक्षर के लिए निर्धारित स्थान पर परीक्षा के दौरान वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर करेंगे एवं अपने बायें हाथ के अंगूठे का निशान लगाएंगे।
- परीक्षा में बायोमेट्रिक/आईरिस का उपयोग किया जा सकता है, जिसमें आपका फोटो/अंगूठे का निशान लिया जाएगा एवं आईरिस कैप्चर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।