BSSC Inter Level Vacancy 2023:बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज
BSSC Inter Level Vacancy 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग में बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज है। जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहं किया है, वे आज आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.go
BSSC : बिहार कर्मचारी चयन आयोग में बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज है। जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आज आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 9 दिसंबर रखी गई थी। जिन उम्मीदवारों ने 09 दिसंबर तक फॉर्म भरे थे, वे आज आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इश भर्ती परीक्षा देने पर उम्मीदवारों को डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, फाइलेरिया इंस्पेक्टर, सहायक प्रशिक्षक और टैंक सहायक क्लर्क सहित कई अन्य पदों नियुक्त किया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार 18 साल पूरा कर चुके हों और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास किए हो, वे आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/-540 रुपये
एसी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवार-135 रुपये
कुल 12199 वैकेंसी
5503 पद अनारक्षित
1201 पद ईडब्ल्यूएस,
1377 पिछड़ा वर्ग
2083 अत्यंत पिछड़ा वर्ग
1540 एससी
91 एसटी
पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 404 पद
कैसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट से होगा। भर्ती में 40 हजार से अधिक आवेदन आने पर एक से अधिक चरणों में प्रारंभिक परीक्षा होगी।
एग्जाम पैटर्न
- प्रीलिम्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। प्रीलिम्स में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे।
नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा रिजल्ट
विभिन्न शिफ्टों में परीक्षा होने की स्थिति में रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा। वैकेंसी से पांच गुना उम्मीदवारों को पीटी में पास किया जाएगा। ये अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।