BSSC : इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा के दो विज्ञापन निकाले जाने से छात्र परेशान
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार एक दिन में दो सूचनाएं वेबसाइट अपलोड किया। पहले 13 दिसम्बर को होने वाली इंटर स्तरीय परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया। इसके बाद दो घन्टा बाद एक और सूचना निकाल कर...
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सोमवार एक दिन में दो सूचनाएं वेबसाइट अपलोड किया। पहले 13 दिसम्बर को होने वाली इंटर स्तरीय परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया। इसके बाद दो घन्टा बाद एक और सूचना निकाल कर वेबसाइट पर डाल दिया जिसमें 13 दिसम्बर को मुख्य परीक्षा को लेने की सूचना डाली गई। पूर्व के आदेश को रद्द कर दिया। इस परीक्षा में लगभग 60 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे।
इस परीक्षा के लिए वर्ष 2014 में ही विज्ञापन निकाला गया था। अभी तक परीक्षा पूरी नहीं हो सकी। इस परीक्षा के मामले में पूर्व अध्यक्ष और सचिव जेल भी जा चुके हैं। पेपर लीक मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद कितने अध्यक्ष और सचिव भी बदल गए पर अभी तक परीक्षा पूरी नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।