BSSC Inter Level : बिहार इंटर लेवल भर्ती फॉर्म एडिट करने का मौका, सबको डॉक्यूमेंट भी करने होंगे अपलोड
BSSC इंटर लेवल भर्ती 2023 के अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में करेक्शन का मौका देने जा रहा है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को अपने डॉक्यूमेंट्स भी स्कैन की हुई ऑरिजनल कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
BSSC Inter Level : बिहार कर्मचारी चयन आयोग बिहार इंटर लेवल भर्ती 2023 के अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में करेक्शन का मौका देने जा रहा है। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को अपने आरक्षण, शैक्षणिक, तकनीकी व अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी स्कैन की हुई ऑरिजनल कॉपी (पीडीएफ के रूप में) भी अपलोड करनी होगी। बीएसएससी द्वितीय इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन फॉर्म एडिट करने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड का लिंक 18 जनवरी 2024 से खुलेगा। यह लिंक 18 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा। अभ्यर्थी bssc.bihar.gov.in पर जाकर 18 फरवरी तक फॉर्म एडिट कर सकेंगे और अपने स्कैन किए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर सकेंगे।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए
11 दिसंबर 2023 तक आवेदन लिए थे। परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 12199 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती में कुल 25 लाख आवेदन आए हैं।
कुल 12199 वैकेंसी में 5503 पद अनारक्षित हैं। 1201 पद ईडब्ल्यूएस, 1377 पिछड़ा वर्ग, 2083 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 1540 एससी, 91 एसटी और पिछड़े वर्ग की महिला के लिए 404 पद आरक्षित हैं।
कैसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट से होगा। भर्ती में 40 हजार से अधिक आवेदन आने पर एक से अधिक चरणों में प्रारंभिक परीक्षा होगी।
एग्जाम पैटर्न
- प्रीलिम्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। प्रीलिम्स में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे।
अवर श्रेणी लिपिक
पथ निर्माण विभाग 51
शराब निर्माण विभाग 445
गृह विभाग 25
गृह विभाग फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला 14
श्रम संसाधन विभाग 24
अल्पसंख्यक विभाग 82
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग 36
निदेशालय योजना एवं प्रशिक्षण 311
श्रम आयुक्त श्रम विभाग 75
नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय 10
नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय 55
पंचायती राज विभाग 3532
खान एवं भूविज्ञान विभाग 75
परिवहन विभाग 116
नगर विकास एवं आवास विभाग 2723
अनुसूचित जाति विभाग 309
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग 14
सहकारिता विभाग् 172
बागवानी निदेशालय, कृषि विभाग 48
संस्कृति कार्य निदेशालय (कला, संस्कृति एवं युवा विभाग) 38
अभियोजन निदेशालय (गृह विभाग) 69
बिहार अग्निशमन सेवा (गृह विभाग रिजर्व शाखा) 04
ब्लॉक कनिष्ठ अन्वेषक
आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग) 534
राजस्व कर्मचारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 4614
पंचायत सचिव पंचायती राज विभाग 4554
फाइलेरिया इंस्पेक्टर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 91
सहायक प्रशिक्षक कैबिनेट सचिवालय 10
टैंक सहायक क्लर्क कैबिनेट सचिवालय 05
नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा रिजल्ट
विभिन्न शिफ्टों में परीक्षा होने की स्थिति में रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा। वैकेंसी से पांच गुना उम्मीदवारों को पीटी में पास किया जाएगा। ये अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठेंगे।
इंटर लेवल प्रीलिम्स एग्जाम पासिंग मार्क्स- सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी, बीसी के लिए 36.5 फीसदी, एमबीसी के लिए 34 फीसदी, एससी एसटी के लिए 32 फीसदी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।