Hindi Newsकरियर न्यूज़bssc inter-level-exam-2014-typing-test-for-the-candidates-of-bihar from 13 to 17 july

Bssc Inter Level Exam 2014: टाइपिंग टेस्ट 13 से 17 जुलाई तक, टैप कर देखें पूरा शेड्यूल

Bssc Inter Level Exam 2014 : बिहार कर्मचारी चयन अयोग (बीएसएससी) की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता (मुख्य) परीक्षा 2014 में सफल अभ्यर्थियों के लिए टाइपिंग टेस्ट का आयोजन 13 से 17 जुलाई तक किया...

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 8 July 2021 10:33 PM
share Share

Bssc Inter Level Exam 2014 : बिहार कर्मचारी चयन अयोग (बीएसएससी) की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता (मुख्य) परीक्षा 2014 में सफल अभ्यर्थियों के लिए टाइपिंग टेस्ट का आयोजन 13 से 17 जुलाई तक किया जाएगा। आज यानी 8 जुलाई को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। टाइपिंग संबंधित विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

अभ्यत्रियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ लाना होगा। अभ्यत्रियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा के प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा और इसके बाद किसी भी परिस्थति में अभ्यत्रियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें