बीएसएससी: प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में 13,120 पदों पर नियुक्ति की काउंसिलिंग में 14 फर्जी अभ्यर्थी धरे गए
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में 13,120 पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार से काउंसिलिंग शुरू है। तीन दिनों में 113 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। शुक्रवार को 14 फर्जी...
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा में 13,120 पदों पर नियुक्ति के लिए बुधवार से काउंसिलिंग शुरू है। तीन दिनों में 113 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। शुक्रवार को 14 फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए थे। दूसरे दिन 38 और पहले दिन 61 को पकड़ा गया था। पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी दूसरे के बदले काउंसिलिंग में शामिल होने आए थे। इन छात्रों को बायोमेट्रिक उपस्थिति में पकड़ा गया। परीक्षा के दौरान ली गई अगूंठे के निशान और काउंसिलिंग के दौरान लिए अंगूठे के निशान में अंतर आ गया। इन सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। सभी को जेल भेजा जाएगा। सभी के खिलाफ एसकेपुरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। काउंसिलिंग की प्रक्रिया 24 दिसम्बर तक आयोजित होनी है। इसमें 14,200 करीब हजार छात्रों की काउंसिलिंग होनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।