बीएसएससी परीक्षा: दागी केंद्राधीक्षक परीक्षा से दूर रहेंगे
bihar state service commission : बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद राज्य की सभी प्रतियोगिता परीक्षा के आयोग काफी सख्ती के साथ परीक्षा कराने की तैयारी में लगे हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद राज्य की सभी प्रतियोगिता परीक्षा के आयोग काफी सख्ती के साथ परीक्षा कराने की तैयारी में लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार कर्मचारी चयन आयोग को तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। इस परीक्षा में 9 लाख 2 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इसके माध्यम से करीब 2187 पदों नियुक्ति होनी है। यह परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में संभावित है।
बीएसससी ने परीक्षा केन्द्रों का चयन करने को लेकर स्पष्ट तौर पर कहा कि वैसे शैक्षिणक संस्थानों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जाए, जिसमें किसी भी तरह का विवाद रहा हो। साथ ही वैसे निजी विद्यालयों में केन्द्र नहीं बनाया जाए, जहां कोचिंग संस्थान चलता हो। ऐसे परीक्षा केन्द्रों से गड़बड़ी की आशंका बनी रहती है।
आयोग ने डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि प्रत्येक प्रस्तावित परीक्षा केन्द्र के लिए योग्य केन्द्राधीक्षक के नाम की अनुशंसा भी की जाए। केन्द्राधीक्षक की अनुशंसा के पूर्व यह सुनिश्चित हो लेना आवश्यक है कि वे योग्य व स्वच्छ छवि के हैं। उनके विरुद्ध परीक्षा संबंधी अथवा अन्य किसी तरह के कदाचार का मामला लंबित नहीं हो। वहीं, केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों की नियुक्ति भी साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्तियों का ही करें। वहीं, जिलाधिकारी शैक्षणिक संस्थानों का अपने स्तर से गहन सर्वेक्षण कराकर ही केन्द्रों का चयन करें। इस भर्ती के माध्यम से सचिवालय सहायक, योजना सहायक, मलेरिया इंस्पेक्टर, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी और ऑडिटर के पदों पर नियुक्ति होगी।
एक पद के लिए 412 उम्मीदवार
- बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से होनी वाली तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। इसमें करीब नौ लाख दो हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें पदों की संख्या 2187 है। इस हिसाब से देखा जाए तो एक पद के लिए करीब 412 उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर होगी। छात्रों को अभी से तैयारी में लग जाना होगा।
कहां कितनी हैं सीटें
सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 1360
प्लानिंग असिस्टेंट 125
मलेरिया इंस्पेक्टर 74
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी 02
ऑडिटर 626
कुल पद 2187 पद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।