BSSC : प्रथम इंटर लेवल परीक्षा के लिए नहीं जारी होगी वेटिंग लिंस्ट, नोटिस जारी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा है कि वेटिंग लिस्ट जारी करने के संबंध में इस परीक्षा में प्रावधान नह
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा है कि वेटिंग लिस्ट जारी करने के संबंध में इस परीक्षा में प्रावधान नहीं है। ऐसे में प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 से संबंधित वेटिंग लिस्ट नहीं जारी की जाएगी।
आयोग ने नोटिस में लिखा है, 'परीक्षाफल प्रकाशन के उपरांत वेटिंग लिस्ट जारी करने व भविष्य में काउंसलिंग के लिए उपलब्ध 177 पदों के लिए काउंसलिंग आयोजित करने के संबंध में कुछ अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन मिले हैं। आयोग कार्यालय को प्राप्त आवेदन के आलोक में यह सूचित किया जात है कि आयोग द्वारा विभागों से प्राप्त अधियाचन एवं नियमावली के आलोक में ही विज्ञापन प्रकाशित कर आवश्यक कार्रवाई की जाती है एवं योग्य अभ्यर्थियों का चनय कर सिफारिश भेजी जाती है।'
इसमें आयोग के सचिव ने स्पष्ट किया है कि कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के संकल्प 2374, दिनांक 16 जुलाई 2007 की कंडिका- 16 में स्पष्ट उल्लखित है कि किसी उम्मीदवार या उम्मीदवारों द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अंदर योगदान नहीं देने या अन्य कारणों से रिक्तियां भरी नहीं जा सकने की स्थिति में ऐसी रिक्तियां अगली अधियाचना के लिए अग्रणीत की जाएगी।
काउंसिलिंग के योग्य अभ्यर्थियों के मामले हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं। इन मामलों के निष्पादन के बाद काउंसिलिंग के लिए उपलब्ध 177 पदों के विरूद्ध मेधानुसार योग्य अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाने करने का निर्णय लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।