Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC chairman interrogated school teachers in CGL exam paper leak case

CGL पेपर लीक प्रकरण में BSSC अध्यक्ष ने की स्कूल के शिक्षकों से पूछताछ

CGL Exam Paper Leak: बीएसएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम के बाद रविवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने शांतिपुरी मोहल्ले स्थित निजी स्कूल शांति निके

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मोतिहारीSun, 25 Dec 2022 07:38 PM
share Share
Follow Us on

CGL Exam Paper Leak: बीएसएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम के बाद रविवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने शांतिपुरी मोहल्ले स्थित निजी स्कूल शांति निकेतन जुबली का मुआयना किया। कहा जा रहा है कि इसी स्कूल से 23 दिसंबर को हुई बीएसएससी की परीक्षा के दौरान पेपर लीक हुआ था। उन्होंने करीब आधे घंटे तक स्कूल का मुआयना किया। फिर परिसदन में स्कूल के छह शिक्षकों से पूछताछ की।

बीएसएससी अध्यक्ष ने करीब डेढ़ घंटे तक शिक्षकों से अलग-अलग पूछताछ की। उनके साथ एसपी डॉ. कुमार आशीष, सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, मुख्यालय डीएसपी सतीश सुमन समेत कई अधिकारी थे। शिक्षकों से पूछताछ के बाद वे पटना निकल गये। बीएसएससी अध्यक्ष अधिकारियों की टीम के साथ शांति निकेतन स्कूल पहुंचे थे। वे स्कूल के उस कमरे में भी गये, जहां परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी ने मोबाइल से प्रश्न पत्र की तस्वीर खींच पेपर लीक किया था। सीसीटीवी कैमरे को भी देखा। उसके बाद परिसदन लौट गये।

अध्यक्ष के स्कूल पहुंचने पर शिक्षक सहमे हुए थे। कुछ शिक्षकों के परिजन भी स्कूल पहुंच गये थे। 24 दिसम्बर को आर्थिक अपराध इकाई (आईओयू) की टीम स्कूल पहुंची थी। स्कूल के शिक्षक सचिन्द्र ज्योति को हिरासत में लिया था। वे परीक्षा के समय उस कमरे में वीक्षक थे, जहां से प्रश्न पत्र लीक हुआ था। पेपर लीक मामले में अजय व उसके भाई विजय को आईओयू की टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पेपर लीक व उसे वायरल कराने के मामले में आधा दर्जन लोगों को आईओयू की टीम तलाश रही है। प्रश्न पत्र लीक मामले के बाद जिला प्रशासन के आदेश के बाद शांति निकेतन जुबली स्कूल के केन्द्राधीक्षक समेत सभी वीक्षकों को हटा दिया गया था। वहां नये केन्द्राधीक्षक व वीक्षकों की नियुक्ति के बाद दूसरे दिन की परीक्षा हुई थी। शांति निकेतन जुबली स्कूल परीक्षा केन्द्र पर तैनात स्टैटिक दंडाधिकारी के बयान पर आर्थिक अपराध थाने में आईटी एक्ट व बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें