Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL Result 2023: BSSC released result on percentile

BSSC CGL Result 2023: बीएसएससी ने पर्सेंटाइल पर जारी किया रिजल्ट

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी)।ने तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा का कटऑफ पर्सेंटाइल के आधार पर जारी किया है। इसबार अंकों के आधार पर कटऑफ नहीं दिया गया है। इसमें ओबीसी का पर्सेटाइल ईडब्ल्यूएस से अधिक

Anuradha Pandey वसं, पटनाThu, 1 June 2023 06:50 AM
share Share
Follow Us on

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी)।ने तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा का कटऑफ पर्सेंटाइल के आधार पर जारी किया है। इसबार अंकों के आधार पर कटऑफ नहीं दिया गया है। इसमें ओबीसी का पर्सेटाइल ईडब्ल्यूएस से अधिक है।आयोग के सचिव सुनील कुमार ने बताया अलग-अलग पालियों में हुई परीक्षा की वजह से कटऑफ पर्सेटाइल में दिया गया है। देश में जितनी बड़ी परीक्षाएं अलग-अलग पालियों में हो रही है उसे कटऑफ पर्सेटाइल के आधार पर ही जारी किया जाता है।

किस श्रेणी में कितना कटऑफ

अनारक्षित- 99.4613854

अनारक्षित (महिला)- 94.5798978

ईडब्ल्यूएस 98.5908171

ईडब्ल्यूएर्स (महिला) 90.3745338

पिछड़ा वर्ग 99.0697384

पिछड़ा वर्ग (महिला) 91.6844194

अत्यंत पिछड़ा वर्ग 98.3083025

अत्यंत पि.वर्ग (महिला) 86.3579347

अनुसूचित जाति 93. 4982089

अ.सू (महिला) 67.9460802

अ.सू जनजाति 94.2277943

पिछड़े वर्गों की महिला 89.5431509

दृष्टिबाधित दिव्यांग 82.8745296

मूक-बधिर दिव्यांग 72.508

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें