Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL question paper leaked before exam images go viral on social media may cancelled

BSSC CGL : छात्रों ने लगाया पेपर लीक होने का आरोप, सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र की तस्वीरें वायरल

BSSC CGLपहले ही दिन विवादों में आ गई है। यह परीक्षा 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को दो-दो शिफ्टों में हो रही है। आज 23 दिसंबर पहली शिफ्ट के अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 Dec 2022 04:02 PM
share Share

BSSC CGL Exam : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (बीएसएससी सीजीएल 2022- Bihar CGL , Bihar SSC CGL ) पहले ही दिन विवादों में आ गई है। यह परीक्षा 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को दो-दो शिफ्टों में हो रही है। आज 23 दिसंबर पहली शिफ्ट के अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाया है। परीक्षार्थियों का कहना है कि उनके एग्जाम में बैठते ही पेपर बाहर लीक हो गया था। पेपर सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा। इसके बाद छात्रों ने हंगामा भी किया। हंगामे के बीच दूसरी शिफ्ट की परीक्षा शुरू करा दी गई। अब सोशल मीडिया पर बहुत से अभ्यर्थी कथित तौर पर बीएसएससी सीजीएल के लीक हुए पहली शिफ्ट के प्रश्न पत्र की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती कि वायरल हो रहा प्रश्न पत्र क्या वाकई बीएसएससी सीजीएल फर्स्ट शिफ्ट का प्रश्न पत्र है या नहीं। बीएसएससी की तरफ से पेपर लीक के आरोपों पर कोई बयान नहीं आया है। 

बीएसएससी सीजीएल एग्जाम फर्स्ट शिफ्ट के अभ्यर्थी पेपर लीक होने के बाद एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पहली शिफ्ट सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक थी। एग्जाम पारदर्शिता के साथ कराने के लिए आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पेपर लीक से बचने के लिए आयोग ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर भी लगवाया था। 

अभ्यर्थी नाराज, सरकार पर भड़के
ट्वीटर पर पूजा रॉय नाम की यूजर ने कहा, 'सभी प्रश्न मिल रहे हैं! पता नहीं ये लोग परीक्षा क्यों करवाते हैं? निर्देश दिया गया था कि जूता पहन कर नहीं जाना है, कलम लेकर नहीं जाना है,  फिर भी बहुत से लोग कलम भी ले गए थे और जुता भी पहने थे, और कोई जांच नहीं हुई, हम लोग ही बेवकूफ थे, जो निर्देशों का पालन कर रहे थे।'

रिशु सिंह नाम के अभ्यर्थी ने कहा, 'बिहार सरकार का क्या कहना BSSC स्नातक स्तरीय एग्जाम का पेपर लीक है मैं मैसूर से एग्जाम देने आया इतना समय पैसा पढ़ाई लिखाई सब बर्बाद कर दिया'

तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी। पीटी 150 अंकों की होगी। इसके लिए 2.15 मिनट समय निर्धारित है। इसी साल मई माह में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हुआ था जिसके इसे रद्द कर फिर से कराया गया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें