Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL Notification 2022 : Bihar Combined Graduate Level Recruitment sachivalaya sahayak sarkari result sarkari naukri

BSSC CGL Notification 2022 : बिहार में ग्रेजुएट युवाओं के लिए 2187 पदों पर भर्तियां, जानें 5 खास बातें

Bihar SSC Graduate Level 2022 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 2187 पदों पर भर्ती के लिए कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ग्रेजुएट युवा इन पदों के लिए 14 अप्रैल से आवेदन कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 7 April 2022 12:13 PM
share Share
Follow Us on

Bihar BSSC CGL Notification 2022 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ( Bihar SSC Graduate Level Recruitment 2022 ) ने ग्रेजुएट लेवल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्नातक स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से सबसे अधिक भर्ती सचिवालय सहायक (1360 वैकेंसी) के पदों पर की जाएगी। योग्य उम्मीदवार बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर 14 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई 2022 है।

बीएसएससी ने कहा है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन से पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे शैक्षणिक योग्यता (सर्टिफिकेट व मार्कशीट) व जाति प्रमाण पत्र आदि जुटा लें, इसके बाद ही ऑनलाइन फॉर्म भरें। ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं हो सकेगा। 

आयोग के ओर से बताए गए निर्देश के अनुसार 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में पांच गुना छात्रों का रिजल्ट दिया जाएगा।

1. पद व आरक्षण
2187 में से 880 पद अनारक्षित हैं। 207 पद EWS, 292 बीसी, 448 ईबीसी, 71 बीसी महिला, 342 एससी व 7 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

2. पद और वैकेंसी, योग्यता
सचिवालय सहायक- 1360 (योग्यता - ग्रेजुएशन)
योजना सहायक - 125 (योग्यता - ग्रेजुएशन)
मलेरिया निरीक्षक - 74 व 19 (योग्यता - साइंस स्ट्रीम में ग्रेजुएशन)
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी - 2 व 1 (ग्रेजुएशन व PGDCA/BCA/BSc IT)
कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक - 256 व 34 (गणित के साथ स्नातक या कॉमर्स में ग्रेजुएट)
अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक - 370 व 117 (कॉमर्स, गणित, इकोनॉमिक्स या स्टैट्स में से किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन)

3. आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी।

4. चयन
सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे। इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित एवं मानसिक क्षमता जांच के प्रश्न आएंगे। 

5. आवेदन शुल्क –
सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थी – 540 रूपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) – 135 रूपये
बिहार के सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - 135 रुपये
बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए - 135 रुपये
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें