BSSC CGL:बीएसएससी तृतीय स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा से जुड़ा अहम नोटिस जारी
BSSC 3rd CGL Main Exam : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा है तृतीय स्नातक स्तरीय (CGL) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2022 की मुख्
BSSC 3rd CGL Main Exam : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा है तृतीय स्नातक स्तरीय (CGL) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2022 की मुख्य परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में 6 जून 2023 को जो नोटिस जारी किया गया है उसमें टाइपिंग त्रुटि के कारण गलत डेट छप गई है। आयोग ने अब इसको सुधार करते हुए नया नोटिस जारी किया है।
आयोग की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सीजीएल मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट 06.06.2022 से 27.06.2022 छप गया है जो कि गलत है। इस डेट को अब 06.06.2023 से 27.06.2023 पढ़ा व समझा जाए। नोटिफिकेशन की बाकी शर्तें व निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि बीएसएससी ने 31 मई 2023 को सीजीएल प्री परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे। परिणाम पर्सेंटाइल में था। बीएसएससी सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा में कुल 11240 अभ्यर्थी सफल हुए थे।
बीएसएससी मुख्य परीक्षा में दो पेपर होते हैं -पेपर-वन और पेपर-टू। पेपर-1 भाषा का पेपर होता है और इसमें 10 सवाल होते हैं। पेपर -1 कुल 400 अंकों का होता है। पेपर-2 देने के लिए उम्मीदवार के 30 फीसदी अंक होने चाहिए। पेपर-2 में तीन सेक्शन होते हैं और 2 घंटे 15 मिनट का पेपर होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।