Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL Exam: woman candidate held while making viral the photo of the question paper third graduate level exam

BSSC CGL Exam : तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्नपत्र का फोटो लेकर वायरल करती परीक्षार्थी धराई

BSSC CGL Exam Paper Leak: शहर के एमपीएस साइंस कॉलेज केंद्र पर शनिवार को बीएसएससी परीक्षा की पहली पाली में मोबाइल से प्रश्नपत्र का फोटो लेकर उसे वायरल करते हुए परीक्षार्थी सुमन कुमारी को पकड़ा गया। वह

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरSun, 25 Dec 2022 06:33 PM
share Share
Follow Us on

BSSC CGL Exam Paper Leak: शहर के एमपीएस साइंस कॉलेज केंद्र पर शनिवार को बीएसएससी परीक्षा की पहली पाली में मोबाइल से प्रश्नपत्र का फोटो लेकर उसे वायरल करते हुए परीक्षार्थी सुमन कुमारी को पकड़ा गया। वह तस्वीर को अलग-अलग नंबरों पर भेज रही थी। पकड़ी गई अभ्यर्थी सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज इलाके के सर्वोदय नगर मोहल्ला की रहने वाली है। उसके पिता उमेश प्रसाद सिंह और पति ब्रजेश रंजन का प्रोफाइल पुलिस खंगाल रही है। इसके खिलाफ परीक्षा केंद्र के संचालक सह साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नलिन विलोचन और परीक्षा केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी संजीत कुमार चौधरी ने एफआईआर दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- BSSC CGL पेपर लीक में सरगना समेत 5 गिरफ्तार, कई जगहों पर छापेमारी

उधर, परीक्षार्थी के पकड़े जाने के बाद उसे छुड़ाने के लिए परिजनों ने एसडीओ पूर्वी के कार्यालय में 1500 रुपए की जुर्माना राशि जमाकर उसे मुक्त करने का आदेश भी ले लिया था। इसके बाद पता चला कि राज्यस्तर पर कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा में प्रश्नपत्र वायरल हुआ है। तब सुमन कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। साइंस कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षार्थी से पूछा गया कि इतनी जांच के बावजूद वह परीक्षा हॉल में मोबाइल कैसे लेकर पहुंची। इस पर उसने कहा कि वह अपने शरीर में ऐसी जगह मोबाइल छिपाकर लाई थी कि जहां से जांच में भी उसे नहीं पकड़ा जा सकता था। प्राचार्य ने बताया कि उसने जैसे ही मोबाइल से प्रश्नपत्र की तस्वीर ली वैसे ही उसे पकड़ लिया गया। हालांकि, उसने मोबाइल से प्रश्न की तस्वीर कहां-कहां भेजी या वह अभी केवल तस्वीर ही ली थी यह पुलिस की जांच में स्पष्ट हो पाएगा। उसका मोबाइल भी जब्ज कर लिया गया है। मोबाइल की जांच पुलिस कर रही है।

सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षार्थी के रैकेट की जांच की जा रही है। उसके मोबाइल में प्रश्न का फोटो तो है, लेकिन उसे कहां भेजा गया इसका पता अभी नहीं चल सका है। वायरल करने के बाद व्हाट्सएप से फोटो डिलिट किया गया है या नहीं यह एफएसएल जांच से ही स्पष्ट हो सकेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें