Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL Exam: The paper of the second day of third graduate level exam also went viral

BSSC CGL Exam : तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के दूसरे दिन का भी पेपर वायरल

BSSC CGL Exam Paper Leak : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के दूसरे दिन का पेपर भी वायरल हो गया है। बता दें कि 23 दिसम्बर को पहली पाली का पेपर वायरल होने की वजह से परीक्षा को रद

कार्यालय संवाददाता पटनाTue, 27 Dec 2022 09:41 PM
share Share
Follow Us on

BSSC CGL Exam Paper Leak : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के दूसरे दिन का पेपर भी वायरल हो गया है। बता दें कि 23 दिसम्बर को पहली पाली का पेपर वायरल होने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। वहीं अब छात्रों का आरोप है कि 24 दिसम्बर को हुई परीक्षा का पेपर भी वायरल है। बताया जाता है कि प्रश्न-पत्र स्क्रीनशॉट के साथ वायरल हुआ है।

इधर, इस मामले पर आयोग के सचिव सुनील कुमार से बातचीत करने का प्रयास किया गया पर बात नहीं हो पाई। आयोग के ओएसडी मनोज कुमार ने बताया कि 24 दिसम्बर का पेपर वायरल के संबंध में कोई जानकारी नहीं है और न ही कोई सूचना मिली है। वहीं पेपर वायरल होने के बाद अभ्यर्थियों में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

आपको बता दें कि बीएसएससी सीजीएल का पेपर पहले दिन लीक होने के कारण पहली शिफ्ट की परीक्षा रद्द की जा चुकी है। मामले में अब तक  कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें