BSSC CGL Exam : पेपर लीक मामले में एक सॉल्वर समेत चार गिरफ्तार, हाईटेक कोडिंग सिस्टम से मिली मदद
BSSC CGL Exam : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की संयुक्त प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा के लीक होने के मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें मोतिहारी के शांति निकेतन जुबली स्कूल प
BSSC CGL Exam : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की संयुक्त प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा के लीक होने के मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें मोतिहारी के शांति निकेतन जुबली स्कूल परीक्षा केंद्र से पेपर लीक करने के मुख्य आरोपी अजय कुमार और उसके भाई विजय कुमार भी शामिल हैं। विजय ने प्रश्न-पत्र हल करने के लिए जिन चार सॉल्वर को इसे भेजा था, उसमें एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द सभी सॉल्वर गिरफ्तार हो जायेंगे। यह जानकारी सोमवार को एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने पुलिस मुख्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। कहा कि इस मामले में अभी जांच चल रही है और जल्द सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे।
उन्होंने कहा कि यह मामला नकल कराने का एक सीमित प्रयास मात्र था, जिसे अजय कुमार और विजय कुमार ने मिलकर प्लान किया था। अब तक की जांच में इसमें किसी रैकेट या गैंग के शामिल होने की बात सामने नहीं आयी है। वैसे, मामले की जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।
एडीजी ने कहा कि छानबीन में तेजी में सबसे सहायक प्रश्न-पत्रों पर किया हुआ हाईटेक कोडिंग सिस्टम है। इस नई कोडिंग व्यवस्था के कारण प्रश्न-पत्र वायरल होने के साथ ही यह पता चल गया कि इसका वितरण किस केंद्र के किस कमरे में किया गया था। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की साइबर टीम ने उच्च तकनीक का प्रयोग कर सही आरोपी को पकड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।