Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL Exam: Bihar CGL PT from tomorrow know instructions important rules and guidelines

BSSC CGL : बिहार सीजीएल पीटी आज से, पेन-पेंसिल व जूतों की मनाही, पढ़ लें ये जरूरी 10 नियम

BSSC CGL : बिहार कर्मचारी चयन आयोग तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आज और कल राज्य के 38 जिलों में 528 केन्द्रों पर आयोजित होगी। लगभग 9 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 Dec 2022 07:48 AM
share Share
Follow Us on

BSSC CGL : बिहार कर्मचारी चयन आयोग तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आज और कल (23 व 24 दिसंबर को) राज्य के 38 जिलों में 528 केन्द्रों पर आयोजित होगी। लगभग 9 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने कहा है कि एडमिट कार्ड का प्रिंट बिल्कुल साफ हो, वह धुंधला न हो। जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में दिए गए डाटा और बार कोड/क्यूआर कोड में अंतर था, उन्हें अपना नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र लेकर आना है। तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी। पीटी 150 अंकों की होगी। इसके लिए 2.15 मिनट समय निर्धारित है।

परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए तीन लेयर की जांच के बाद प्रश्न पत्र खोला जाएगा। उपस्थिति दर्ज करते वक्त अभ्यर्थियों की पुतली जांच की जाएगी। आयोग ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगवाया है।

नियम और गाइडलाइंस
1- एडमिट कार्ड व फोटो आईडी (आधार कार्ड, पहचान पत्र व अन्य) की ऑरिजनल कॉपी जरूर लेकर आएं। केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले आना है। विलंब से आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। 


2- इसके अलावा अभ्यर्थियों को घर से पेन पेंसिल लाने की जरूरत नहीं है। ये आयोग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।

3- जूते न पहनकर आएं
आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर जूता पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी है। अभ्यर्थियों को ठंड के मौसम में चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र पर आना होगा। वैसे अभ्यर्थी जो जूता पहनकर आएंगे। उनका जूता बाहर खोलवा लिया जाएगा।

4- परीक्षार्थी तीन पुस्तकें ले जा सकेंगे :
अभ्यर्थी अपने साथ तीन पुस्तक प्रत्येक खंड के लिए एक-एक पुस्तक ले जा सकते है। ( समान्य अध्ययन, गणित व सामान्य विज्ञान) पुस्तकों में एनसीईआरटी/बीएसईबी/आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड के टेस्ट बुक ही मान्य होंगे। किसी भी विषय से संबंधित गाईड, पुस्तक की फोटो कॉपी, हस्तलिखित कागज, नोट्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा में नहीं ले जा सकते है।

5. व्हाइटनर, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, ग्राफ पेपर, चार्ट्स या किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, गैजट या मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेज, वेयरेबल डिवाइज, घड़ी आदि परीक्षा केंद्र में ले जाना सख्त मना है। 

6.  प्रत्येक अभ्यर्थी को वितरित की गई परीक्षा पुस्तिका पर छपा नंबर और संबंधित ओएमआर आंसरशीट में छपा नंबर समान होना चाहिए। अगर ऐसा  नहीं है तो 10 मिनट के अंदर ही आंसरशीट बदली जा सकती है।

7. ओएमआर को भरने से पहले उस पर दिए गए दिशानिर्देश पढ़ें। ओएमआर शीट पर कोई भी पहचान चिन्ह वगैरह न छोड़ें, इससे उम्मीदवारी रद्द हो सकती है। 

8. अगर आंसर-सीठ पर रोल नंबर, सेंटर कोर्ड प्रश्न पुस्तिका का नंबर सही ढंग से नहीं लिखते हैं या नंबर के गोलों गोलों को सही ढंग से नहीं रंगते हैं तो ओएमआर का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। 

9. अभ्यर्थी का  अटेंडेंस शीट पर हस्ताक्षर कर अनिवार्य है।  अभ्यर्थी वीक्षक के सामने अटेंडेंस शीट व एडमिट कार्ड पर हिंदी व अंग्रेजी में हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही अटेडेंस शीट पर अपने बायें हाथ का अंगूठा का निशान भी लगाएंगे।  कदाचार करने वालों या अनुचित तरीके अपनाने वालों पर उम्मीदवारी रद्द कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

10. परीक्षा में बायोमेट्रिक / आइरिस का उपयोग किया जा सकता है जिसमें आपका फोटो अंगूठे का निशा न लिया जाएगा एवं आइरिस कैप्चर किया जाएगा। परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थी प्रश्न पुस्तिका और ओएमआर शीट को वीक्षक को लौटा दें। 

इन पदों पर होगी नियुक्ति
सचिवालय सहायक : 1360 अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति : 256 योजना सहायक : 460 मलेरिया निरीक्षक : 125 अंकेक्षक : अंकेक्षण निदेशालय : 370 डाटा इंट्री आपरेटर : 02

परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक
सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत ईबीसी : 34 प्रतिशत एससी-एसटी : 32 प्रतिशत महिला : 32 प्रतिशत दिव्यांग : 32 प्रतिशत 

परीक्षा तिथि को सुबह से परीक्षा की समाप्ति तक परीक्षा केन्द्र के आसपास के साइबर कैफे, कोचिंग सेंटर, फोटो कॉपियर/स्कैनर की दुकानें बंद रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें