Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL Exam 2023: Bihar Staff Selection Commission third CGL exam tomorrow on 5 march read important notice

BSSC CGL Exam 2023 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय सीजीएल परीक्षा कल, पढ़ें आयोग का अहम नोटिस

BSSC CGL Exam 2023 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा (BSSC CGL) का आयोजन कल, 5 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से आज नया नोटिस जारी किया गया है।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 4 March 2023 09:45 PM
share Share
Follow Us on

BSSC CGL Exam 2023 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा (BSSC CGL) का आयोजन कल, 5 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से आज आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर नया नोटिस जारी किया गया है। आपको बता दें कि 23 दिसंबर 2022 को हुई बीएसएससी सीजीएल की प्रथम चरण की परीक्षा पेपर लीक के चलते रद्द कर दी गई थी जिसे अब 5 मार्च 2023 को पुन: आयोजित किया जा रहा है।

परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले बंद होगा प्रवेश:
बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन बिहार राज्य के 38 जिलों के 506 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में किया जा रहा है। परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 02:15 तक चलेगी। इसके लिए इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9 बज से 11 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश तीन स्तरीय फ्रिस्किंग (तलाशी) के बाद ही मिलेगा।

आयोग ने कहा है कि परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षार्थियों, पदाधिकारियों और कर्मियों को मोबाइल या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर जैमर पर आइरिस कैप्चर की व्यवस्था भी होगी। ऐसे में अभ्यर्थी ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र परिसर में अपने बैग या मोबाइल के साथ न पहुंचें।  

परीक्षा हॉल में 3 पुस्तकें ले जाने की छूट:
प्रवेश पत्र और वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र के अतिरिक्त अभ्यर्थी अपने साथ सामान्य अध्ययन खंड, गणित खंड एवं सामान्य विज्ञान खंड के लिए एक-एक पुस्तक यानी कुल मिलाकर तीन पुस्तकें अपने साथ परीक्षा केंद्र में ले ले जा सकेंगे

पढ़ें- BSSC का Notice


इन पदों पर होगी नियुक्ति :
सचिवालय सहायक : 1360 
अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति : 256 
योजना सहायक : 460 
मलेरिया निरीक्षक : 125 
अंकेक्षक, अंकेक्षण निदेशालय : 370 
डाटा इंट्री आपरेटर : 02

परीक्षा क्वालीफाइंग मार्क्स:
सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत 
पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत 
ईबीसी : 34 प्रतिशत 
एससी-एसटी : 32 प्रतिशत 
महिला : 32 प्रतिशत 
दिव्यांग : 32 प्रतिशत 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें