Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL DV: Verification of certificates of successful graduation candidates from October 5

BSSC CGL DV: स्नातक के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों की जांच 5 अक्टूबर से

BSSC CGL DV Date 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएससी सीजीएल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन की डेट जारी कर दी है। अभ्यर्थियों की डीवी पालियों में किया जाएगा।

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाFri, 29 Sep 2023 08:00 AM
share Share
Follow Us on

BSSC CGL Document Verification: बिहार कर्मचारी चयन आयोग तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा में चयनित सफल उम्मीदवारों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन 5 से 9 अक्टूबर 2023 तक आयोग कार्यालय में करेगा। अभ्यर्थियों को एक घोषणा पत्र में सभी तरह की जानकारी देनी होगी। यह सत्यापित कर देना होगा कि उनके द्वारा सौंपे गए सभी प्रमाण-पत्र सही हैं। सभी अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले आना होगा। चयनित अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित कर दिया गया है। दो पालियों में अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। मुख्य परीक्षा में सफल 2464 अभ्यर्थियों की जांच होगी।

आपको बता दें कि बीएसएससी तृतीय सीजीएल मुख्य परीक्षा 2023 के नतीजे 27 सितंबर 2023 को घोषित किए गए थे। बीएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा में 2464 अभ्यर्थी सफल हुए थे। बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने 6 दिसम्बर को 6 विभिन्न सेवाओं के लिए 2187 पद पर बहाली का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा गत वर्ष 23 व 24 दिसम्बर को हुई थी। जबकि मुख्य परीक्षा 23 जुलाई 2023 को ली गई थी।

बीएसएससी सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक होने को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिससे चलते बीएसएससी सीजीएल परीक्षा रिजल्ट में देरी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें