Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL: Clash between bihar CGL candidates and police reached RJD office gave warning

BSSC CGL : बिहार सीजीएल अभ्यर्थियों और पुलिस में धक्का-मुक्की, RJD कार्यालय पहुंचकर दी यह चेतावनी

BSSC CGL : बीएसएससी ऑफिस के पास सोमवार को अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। अभ्यर्थी बीएसएससी तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 31 Jan 2023 07:37 AM
share Share
Follow Us on

BSSC CGL : बीएसएससी ऑफिस के पास सोमवार को अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। अभ्यर्थी बीएसएससी तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे। अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के पास पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ज्ञापन सौंपने गए थे। यहां पहले से तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस ने अभ्यर्थियों को ज्ञापन सौंपने नहीं दिया, जिस कारण अभ्यर्थियों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। अभ्यर्थियों को बलपूवर्क हटा दिया गया। सौरभ नाम के एक अभ्यर्थी सौरव को हिरासत में लेने के बाद देर शाम को छोड़ा गया। 

आयोग की ओर से 23 व 24 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें आयोग ने एक पाली की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी है। अन्य पालियों की परीक्षा को रद्द नहीं किया गया है।

राजद कार्यालय भी पहुंचे परीक्षार्थी
बीएसएससी कार्यालय से हटाने के बाद अभ्यर्थी राजद कार्यालय पहुंच गए। अभ्यर्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सात दिन के अंदर आयोग और प्रशासन फैसला कर ले। ऐसा नहीं हुआ तो हजारों छात्र बिहार कर्मचारी चयन आयोग का घेराव करेंगे। सौरभ ने कहा कि अगर परीक्षा रद्द नहीं हुआ तो पूरे बिहार में आंदोलन किया जाएगा।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले आयोग ने परीक्षार्थियों व आम लोगों से दूसरे और तीसरे चरण की बीएसएससी सीजीएल परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने से जुड़े सबूत मांगे थे। सोशल मीडिया पर दूसरे दिन का भी पेपर वायरल होने का दावा किया जा रहा था। 23 दिसम्बर को पहली पाली का पेपर वायरल होने की वजह से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें