BSSC CGL : प्रश्नपत्र के पैकेट में लगे होंगे चिप, नकल रोकने के लिए आयोग ने लिए दो सख्त फैसले
BSSC CGL : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कदाचार मुक्त तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा के लिए सख्त कदम उठाया है। इस बार परीक्षा में कदाचार कराने में अगर सरकारी सेवक लिप्त पाए गए तो उनकी नौकरी जाएगी।
BSSC CGL : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कदाचार मुक्त तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा के लिए सख्त कदम उठाया है। इस बार परीक्षा में कदाचार कराने में अगर सरकारी सेवक, वीक्षक या अन्य अधिकारी लिप्त पाए गए तो उनकी नौकरी जाएगी। इसके अलावा कदाचार करते पकड़े जाने पर अभ्यर्थी को पांच वर्षों के लिए आगे की परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। बीएसएससी सीजीएल परीक्षा 5 मार्च को परीक्षा होनी है। आयोग के सचिव सुनिल कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश शुरू हो जाएगा। परीक्षा हॉल में 11 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों की जांच तीन स्तर पर होगी। पहला मुख्य गेट पर, फिर परीक्षा हॉल में प्रवेश के वक्त और सबसे अंत में परीक्षा हॉल में। इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे।
11 बजे के बाद एंट्री नहीं
इस परीक्षा में बिहार में तीन लाख तीन हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा सभी जिला मुख्यालय में होगी। इसके लिए 506 केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं पटना में 40 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा होगी। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। सभी डीएम को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने की जवाबदेही दी गई है। परीक्षा 12 बजे से सवा दो बजे तक होगी। गेट 11 बजे बंद हो जाएगा। आयोग की ओर से 23 दिसंबर 2022 को तृतीय स्नातक परीक्षा ली गई थी। पहली पाली का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द करना पड़ गया था। यही रद्द परीक्षा पांच मार्च को होनी है।
पांच मिनट में पता चल जाएगा कहां हुई गड़बड़ी
इसबार परीक्षा में गड़बड़ी करना आसान नहीं होगा। प्रश्न-पत्र में किसी तरह की गड़बड़ी पर पांच मिनट में इसकी जानकारी हो जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रश्न-पत्र के पैकेट के सील में चिप लगे होंगे। पैकेट से छेड़छाड़ करने पर संबंधित अधिकारी को जानकारी हो जाएगी कि किस केन्द्र पर छेड़छाड़ की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।