BSSC CGL: अभ्यर्थियों ने लगाया बिहार सीजीएल रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप, दिया यह तर्क
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने CGL परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। अभ्यर्थियों ने इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाया। राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि रिजल्ट मे कोई पारदर्शिता नहीं है।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार को तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। अभ्यर्थियों ने इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाया। राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि रिजल्ट मे कोई पारदर्शिता नहीं है। आरोप लगाया कि 23 दिसंबर, 2022 को पहली पाली की परीक्षा को पेपरलीक के कारण रद्द करके 5 मार्च 2023 को पुनर्परीक्षा हुई थी। इसमें अभ्यर्थियों का रॉल नंबर अलग था पर इस रिजल्ट में 23 दिसंबर को पहली पाली की रद्द परीक्षा वाला रॉल नंबर शामिल है।
दिलीप कुमार ने कहा कि परीक्षार्थियों को ये जानने का अधिकार है कि उन्हें कितने अंक आए और आयोग ने किस प्रश्न का क्या उत्तर सही माना है। इसलिए पारदर्शिता लाने के लिए सभी परीक्षार्थियों का अंक, ओएमआर, प्रश्न-पत्र और उत्तर कुंजी ऑनलाइन जारी किया जाए। जब बीपीएससी ऐसा करता है तो फिर बीसीएससी को भी करना चाहिए। वहीं बीएसएससी के सचिव सुनील कुमार व परीक्षा ओएसडी मनोज कुमार ने बताया कि रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं है। रोल नंबर रेंडमाइज करके जारी किया गया था। आयोग जल्द नोटिस बोर्ड पर पूरी सूचना उपलब्ध करा देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।