Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL answer key : in bihar ssc cgl exam coaching teacher generator operator to help student

BSSC CGL : परीक्षा केंद्र में बैठकर छात्र की मदद कर रहा था अनजान शख्स, जांच में हुआ खुलासा

BSSC CGL : बीएसएससी सीजीएल परीक्षा केंद्र से जेनरेटर ऑपरेटर बनकर पहुंचे एक कोचिंग सचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह नवादा में कन्हाई इंटर स्कूल में अपने परिचित की मदद कर रहा था।

हिन्दुस्तान संवाददाता नवादाSat, 24 Dec 2022 12:30 PM
share Share
Follow Us on

BSSC CGL : बीएसएससी सीजीएल परीक्षा केंद्र से शुक्रवार को जेनरेटर ऑपरेटर बनकर पहुंचे एक कोचिंग सचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह नवादा में तीन नंबर बस स्टैंड के पास स्थित कन्हाई इंटर स्कूल में बने परीक्षा केंद्र के कमरा नंबर 10 में अपने परिचित की मदद कर रहा था। कुछ छात्र यह देख हंगामा करने लगे। केंद्राधीक्षक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब सख्ती की तो उसने सारी जानकारी दे दी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया। 

शहर के 12 केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित थी। कन्हाई इंटर स्कूल केंद्र में दूसरी पाली की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान नवीनगर स्थित कॅरियर 50 कोचिंग का संचालक आजाद कुमार पासवान परिचित की मदद करने जेनरेटर ऑपरेटर बनकर वहां पहुंच गया। एसडीओ के निर्देश पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पूरी जानकारी दे दी। केंद्राधीक्षक के आवेदन के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आजाद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सदर एसडीओ उमेश कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट की सूचना के बाद वहां पुलिस को भेजा गया। वह जनरेटर ऑपरेटर बनकर परीक्षा केंद्र पर कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।

तृतीय स्नातक स्तरीय 23 दिसंबर फर्स्ट शिफ्ट की पीटी हो सकती है रद्द
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द हो सकती है। आयोग ने वायरल प्रश्न मामले की जांच ईओयू को सौंप दी है। ईओयू ने संबंधित एफआईआर दर्ज कर ली और डीएसपी को जांच का जिम्मा दिया है। हालांकि आयोग के सचिव सुनिल कुमार ने अभी परीक्षा को रद्द करने की बात नहीं कही है। उन्होंने बताया कि यदि प्रश्न पत्र केन्द्र से बाहर आने और इससे परीक्षा प्रभावित होने की बात थोड़ी भी सही पाई गई तो प्रथम चरण की परीक्षा रद्द करने में विलंब नहीं किया जाएगा। परीक्षा सुबह दस बजे से शुरू हुई थी। इसका पेपर 11 बजकर नौ मिनट पर वायरल हो गया था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें