BSSC CGL Answer Key : बिहार सीजीएल पीटी आंसर-की इस Direct Link से कर सकेंगे डाउनलोड
BSSC CGL Answer Key : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जल्द ही bssc.bihar.gov.in पर जारी की जा सकती है। लाखों अभ्यर्थियों को आंसर-की का इंतजार है।
BSSC CGL Answer Key : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जल्द ही bssc.bihar.gov.in पर जारी की जा सकती है। परीक्षा में बैठे लाखों अभ्यर्थियों को आंसर-की का इंतजार है। आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका दिया जाएगा। हालांकि 23 दिसंबर सुबह की शिफ्ट की परीक्षा पर पेपर लीक के चलते रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर यह परीक्षा रद्द होती है तो संभव है कि आयोग री-एग्जाम कराकर ही चारों शिफ्टों की परीक्षा की आंसर-की एक साथ जारी करे। आंसर-की जारी होने पर परीक्षार्थी bssc.bihar.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
बीएसएससी सीजीएल परीक्षा 2187 पदों पर भर्ती के लिए हो रही है। 150 अंकों की पीटी के लिए 2.15 मिनट दिए गए थे। तीन पुस्तकें ले जाने की इजाजत थी। परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने जीके के सेक्शन को औसत और मैथ्स को मुश्किल बताया। परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में करंट अफेयर से अधिक प्रश्न पूछे गए थे। मैथ के सवाल काफी उलझाउ व मुश्किलों में डालने वाले थे। इस कारण से प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय लग रहा था। हालांकि रिजनिंग के सवाल आसान थे, इससे समय की बचत भी हुई। परीक्षार्थियों ने बताया कि करंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्नों में किस देश की राजधानी कहां है, इससे जुड़े कई प्रश्न थे। बीसीसीआई के प्रमुख से जुड़े प्रश्न पूछा गया था। नामीबिया से मंगाए गए चीते किस पार्क में छोड़े गए थे व आनंद मठ किस भाषा में लिखी गई है, जैसे प्रश्न भी पूछे गए थे ।
इन पदों पर होगी नियुक्ति
सचिवालय सहायक : 1360 अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति : 256 योजना सहायक : 460 मलेरिया निरीक्षक : 125 अंकेक्षक : अंकेक्षण निदेशालय : 370 डाटा इंट्री आपरेटर : 02
परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक
सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग : 36.50 प्रतिशत ईबीसी : 34 प्रतिशत एससी-एसटी : 32 प्रतिशत महिला : 32 प्रतिशत दिव्यांग : 32 प्रतिशत
दारोगा पिता नहीं जानता था बेटे अजय की करतूत
बीएसएससी पेपर लीक मामले के मुख्य अभियुक्त अजय कुमार के पिता अशोक कुमार बेतिया थाने में दारोगा के पद पर तैनात हैं। पिता की भी ड्यूटी बेतिया के एक परीक्षा केन्द्र पर लगी थी। अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि उनके बेटों की करतूत के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। ये लोग मूल रूप से सुपौल जिले के रहने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।