BSSC CGL admit card: बीएसएससी के एडमिट कार्ड निकालते समय ये शिकायत मिल रही है स्टूडेंट्स को
प्रवेश पत्र जारी होने के बाद कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। अभ्यर्थियों ने बताया कि आयोग की ओर जारी प्रवेश पत्र के साथ एक क्यूआर कोड दिया गया है। क्यूआर कोड की स्केनिंग क
BSSC CGL Exam 2022: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा का प्रवेश पत्र मंगलवार को जारी कर दिया गया है। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। अभ्यर्थियों ने बताया कि आयोग की ओर जारी प्रवेश पत्र के साथ एक क्यूआर कोड दिया गया है। क्यूआर कोड की स्केनिंग के दौरान दूसरे अभ्यर्थियों का नाम आ रहा है। रितेश कुमार की जगह राहुल कुमार राय का नाम दिख रहा है। इसी तरह से आशीष कुमार की जगह विवेक रजनीश श्याम का नाम दिख रहा है।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को होगी। राज्य के 38 जिलों में 528 केन्द्रों पर परीक्षा ली जाएगी। लगभग नौ लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर जूता पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।