Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL Admit Card 2022: bihar ssc cgl admit card released download direct link onlinebssc

BSSC CGL Admit Card 2022 Direct Link : जारी हुए बिहार बीएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड, इस लिंक से डाउनलोड

BSSC CGL Admit Card 2022 : बीएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने अपने एडमिट कार्ड onlinebssc.com पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Dec 2022 09:46 AM
share Share
Follow Us on

BSSC CGL Admit Card 2022 Direct Link: बीएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने अपने एडमिट कार्ड bssc.bihar.gov.in ,  onlinebssc.com पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड/ जन्मतिथि डालकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 ( बिहार बीएसएससी सीजीएल ) का आयोजन राज्य भर में 23 दिसंबर व 24 दिसंबर को होगा। आयोग ने एडमिट कार्ड जारी करने के साथ-साथ परीक्षा के दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। आयोग ने कहा है कि एडमिट कार्ड का प्रिंट बिल्कुल साफ हो, वह धुंधला न हो। तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी।

पीटी में तीन पुस्तक ले जा सकेंगे अभ्यर्थी आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन की संख्या 40 हजार से अधिक होने पर पीटी व मेंस दोनों परीक्षा का आयोजन होगा।

ले जा सकते हैं किताब
अभ्यर्थी एडमिट कार्ड और फोटोयुक्त पहचान पत्र के अलावा अपने साथ सामान्य अध्ययन सेक्शन, गणित सेक्शन, सामान्य विज्ञान सेक्शन के लिए एक-एक टेस्क्ट बुक (एनसीईआरटी/बीएसईबी/आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड) यानी ज्यादा से ज्यादा 3 पुस्तकें परीक्षा केंद्र में ले जा सकते हैं। किसी विषय से संबंधित गाइड, पुस्तक की फोटोकॉपी, हाथ से लिखा कागज, नोट्स, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि परीक्षा हॉल में जाना मना है।

इसके अलावा अभ्यर्थियों को घर से पेन पेंसिल लाने की जरूरत नहीं है। ये आयोग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।

पीटी 150 अंकों की होगी। इसके लिए 2.15 मिनट समय निर्धारित है।

पढ़ें दिशानिर्देश
1. व्हाइटनर, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, ग्राफ पेपर, चार्ट्स या किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, गैजट या मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेज, वेयरेबल डिवाइज, घड़ी आदि परीक्षा केंद्र में ले जाना सख्त मना है। 

2. परीक्षा केंद्र में पेन, पेंसिल लेना जाना मना है। परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में आयोग द्वारा ही पेन उपलब्ध कराया जाएगा।

3. प्रत्येक अभ्यर्थी को वितरित की गई परीक्षा पुस्तिका पर छपा नंबर और संबंधित ओएमआर आंसरशीट में छपा नंबर समान होना चाहिए। अगर ऐसा  नहीं है तो 10 मिनट के अंदर ही आंसरशीट बदली जा सकती है। 

4. ओएमआर को भरने से पहले उस पर दिए गए दिशानिर्देश पढ़ें। ओएमआर शीट पर कोई भी पहचान चिन्ह वगैरह न छोड़ें, इससे उम्मीदवारी रद्द हो सकती है। 

5. अगर आंसर-सीठ पर रोल नंबर, सेंटर कोर्ड प्रश्न पुस्तिका का नंबर सही ढंग से नहीं लिखते हैं या नंबर के गोलों गोलों को सही ढंग से नहीं रंगते हैं तो ओएमआर का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। 

6. अभ्यर्थी का  अटेंडेंस शीट पर हस्ताक्षर कर अनिवार्य है।  अभ्यर्थी वीक्षक के सामने अटेंडेंस शीट व एडमिट कार्ड पर हिंदी व अंग्रेजी में हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही अटेडेंस शीट पर अपने बायें हाथ का अंगूठा का निशान भी लगाएंगे।  कदाचार करने वालों या अनुचित तरीके अपनाने वालों पर उम्मीदवारी रद्द कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

7. परीक्षा में बायोमेट्रिक / आइरिस का उपयोग किया जा सकता है जिसमें आपका फोटो अंगूठे का निशा न लिया जाएगा एवं आइरिस कैप्चर किया जाएगा। परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थी प्रश्न पुस्तिका और ओएमआर शीट को वीक्षक को लौटा दें। 

इन पदों पर होगी नियुक्ति
सचिवालय सहायक 1360 अंकेक्षक, निबंधक सहयोग समिति 256 योजना सहायक 460 मलेरिया निरीक्षक 125 अंकेक्षक अंकेक्षण निदेशालय 370 डाटा इंट्री आपरेटर 02। 
पद व आरक्षण- 2187 में से 885 पद अनारक्षित हैं। 201 पद EWS, 283 बीसी, 439 ईबीसी, 69 बीसी महिला, 335 एससी व 5 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

क्वालीफाइंग अंक
सामान्य वर्ग 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग 36.50 प्रतिशत ईबीसी 34 प्रतिशत एससी-एसटी 32 प्रतिशत महिला 32 प्रतिशत दिव्यांग 32 प्रतिशत।

इससे पहले बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षार्थियों को उन अफवाहों से सचेत रहने को कहा था कि जिनमें सीजीएल परीक्षा स्थगित होने या डेट आगे बढ़ने की बात कही जा रही है। आयोग ने कहा है कि परीक्षार्थी सोशल मीडिया पर फैल रही इस तरह की अफवाहों पर यकीन न करें। ये पूरी तरह असत्य है। परीक्षा तय कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसंबर व 24 दिसंबर 2022 को ही होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें